भिवानी: भाजपा के लोहारु से निर्वाचित विधायक जेपी दलाल का बहल में कार्यकर्ताओं ने नागरिक अभिनन्दन किया. इस दौरान जेपी दलाल ने कर्मचारियों को नसीहत देते हुए कहा कि वो जनता की भाव से सेवा करें. इस दौरान उन्होंने लोगों से अनेक वाद किया.
ईमानदारी से करेंगे जनता की सेवा
लोहारू के भाजपा विधायक जेपी दलाल ने कहा कि लोकतंत्र मे जनता की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है. उन्होंने कहा कि हलके की जनता ने जो उन्हें आशीर्वाद दिया है उसको मै इमानदारी से जनता की सेवा में लगाउंगा. उन्होंने कहा कि मैं जनता के द्वारा जनता की गई ताकत को निजी हित के लिए प्रयोग में नहीं लगाएंगे. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा दी गई ताकत को जनता की भलाई में लगाएंगे.
इसे भी पढ़ें:'गुरुग्राम की तर्ज पर होगा सोहना का विकास, पहले पुरानी योजनाओं को किया जाएगा पूरा'
सभी समस्याओं का किया जाएगा समाधान
उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध करके जनता को न्याय दिलाने के लिए प्रत्येक थाने में मौजिज व्यक्तियों की कमेटी गठित करवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे. विधायक जेपी दलाल ने कहा कि भूजल रिचार्ज, पीने के पानी व्यवस्था, सोलर सिस्टम लगाने के लिए योजनाएं बनाकर लागू किया जाएगा जिससे ग्राम पंचायतों को आमदनी होगी और आमजन के हित के लिए योजनाओं का सदुपयोग हो सकेगा.
विधायक जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन, नहर एवं पेयजल पानी की उपलब्धता जैसी जितनी भी समस्याएं है उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे. वे ऐसी व्यवस्था करने का काम करेंगे जिससे सम्मान भत्ता पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य कामों के लिए लोगों को जिला मुख्यालय न जाना पड़े. खंडस्तर पर शिविर लगाकर लोगों तक ये सुविधाएं पहुंचाएगें.
वहीं जेपी दलाल ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की सेवा भाव से सेवा करें, अपना नेचर बदल ले नहीं तो कर्मचारियों को बदल बदल दिया जाएगा.