भिवानी: क्षेत्र के विधायक घनश्याम सर्राफ ने सीएए के समर्थन में शहर में जनजागरण अभियान चलाया. जिसमें लोगों को सीएए के प्रति जागरूक किया गया. घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सीएए नागरिकता छीनने का नहीं बल्की देने का कानून है.
सीएए के समर्थन में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
विधायक सर्राफ ने जनजागरण अभियान की शुरुआत सोमारी माता मंदिर इलाके से की. उसके बाद विधायक की अगुवाई में जनजारगण यात्रा बर्तन बाजार, भीड़ा बाजार, ज्वाहर चौक, हालू बाजार व पुरानी अनाजमंडी इलाके में लोगों के बीच पहुंचकर सीएए के समर्थन में व्यापारियों और दुकानदारों से बैनर पर हस्ताक्षर करवाए. इस दौरान लोगों में सीएए के समर्थन में जबरदस्त उत्साह नजर आया.
इसे भी पढ़ें: CAA को लेकर बीजेपी के अभियान में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, सीएम खट्टर भी हुए शामिल
नागरिकता देने का कानून है सीएए
घनश्याम सर्राफ ने कहा कि विपक्षियों द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में समाज में भ्रांतियां फैलाई जा रही है. जबकि यह अधिनियम किसी के खिलाफ नहीं है. यह कानून किसी की नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं डालेगा. उन्होंने कहा कि नागरिकता छीनने की बजाए लोगों को नागरिकता मिलेगी. उन्होंने लोगों को नागरिकता संशोधित अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल देश व प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रहे है. विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वे बौखलाहट में सीएए जैसे अधिनियम जो कि राष्ट्र व जनहित में उनका दुष्प्रचार किया जा रहा है.