भिवानी: हरियाणा में बदमाशों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे है. आए दिन प्रदेश के अलग-अगल हिस्सों से बदमाशों द्वारा मारपीट, लूट-पाट, चोरी की वारदातों की खबरें सामने आती रहती है. ताजा मामला भिवानी से सामने आया है. जहां कुछ बदमाशों ने मिलकर वकील पिता और उनके बेटे की बड़ी बेरहमी से पिटाई (Miscreants attack on lawyer in Bhiwani) कर दी. वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी मौके से फरार हो गये.
दरअसल भिवानी में डेढ़ दर्जन युवकों ने एक वकील पिता व उनके बेटे पर हमला बोल दिया. जिसमें दोनों पिता- पुत्र को गंभीर चोटें आई है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित पुत्र ने बताया कि गली में कुछ लोगों से आपसी कहासुनी के बाद उसकी पिटाई हुई. जब युवक ने पिटाई की जानकारी अपने पिता को दी तो पिता-पुत्र मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान करीब 15 युवकों ने लाठी-डंडों से पिता-पुत्र पर हमला कर दिया. हमले में छात्र को सिर और शरीर के अन्य अंगों पर ज्यादा चोटें आई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस के इन 14 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित
स्थानीय निवासी अधिवक्ता सुनील के अनुसार उसके पुत्र रिंकू की कुछ लोगों के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के दौरान एक युवक ने उसके पुत्र पर थप्पड़ मुक्कों की बौछार कर दी. जिसकी जानकारी उसने घर आकर दी तो सुनील और उनके पुत्र मामले की शिकायत करने के लिए स्थानीय पुलिस चौकी में जाने लगे. इसी दौरान रास्ते में डेढ़ दर्जन युवकों ने उन्हें रोका व उन पर लाठी-डंडों से प्रहार किए. जिससे दोनों को चोटें आई. सुनील के अनुसार उनके बेटे को सिर व उंगलियों के अलावा अन्य जगहों पर चोटें आई है तथा उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां वह उपचाराधीन है.
वहीं हमले में घायल रिंकू का कहना है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगे भी इस तरह की हरकत को अंजाम दे सकते हैं. अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सूरज अग्रवाल ने कहा कि बेखौफ होकर जिस तरह हमलावरों ने कार्रवाई की है, उससे लगता है कि शहर में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. वहीं थाना शहर प्रभारी रविंद्र के अनुसार 8 नामजद युवकों सहित 15 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: डॉक्टरों ने 6 साल की बच्ची के पेट से निकाला डेढ़ किलो बालों का गुच्छा
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat AP