ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा पर कृषि मंत्री का बयान, कहा- राहुल गांधी कई वर्षों तक जारी रखें यात्रा, देश को जानने-समझने में मिलेगी मदद - bhiwani news

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Minister JP Dalal comment on Rahul Gandhi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर तंज कसते हुए उन्हें इस यात्रा को कई सालों तक जारी रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इससे राहुल गांधी को देश को जानने-समझने में मदद मिलेगी.

भारत जोड़ो यात्रा पर कृषि मंत्री का बयान
भारत जोड़ो यात्रा पर कृषि मंत्री का बयान
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 4:14 PM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज (Minister JP Dalal comment on Rahul Gandhi) कसा है. उन्होंने राहुल गांधी को कई सालों तक यह यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जारी रखने की सलाह दी. कृषि मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ज्यादातर देश से बाहर रहे हैं और जब देश में रहे तो सुरक्षा घेरे में ही रहे. ऐसे में उन्हें देश को जानने समझने के लिए कई सालों तक यह यात्रा जारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से राहुल को देश की जानकारी होगी.

इस दौरान प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामलों को वापस लेने की मांग पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने स्तर के सभी केस वापस ले लिए हैं. कोर्ट में चल रहे केस जल्द वापस हो, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. कृषि मंत्री भिवानी स्थित अपने आवास पर जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान उन्होंने देश व प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर अपनी राय रखी. इस दौरान गुजरात चुनावों में इतिहास रचने पर उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी की नीतियों और पीएम मोदी के नेतृत्व पर मोहर लगाई है. बीजेपी ने 52.5 फीसदी वोट पाकर 7वीं बार बिना किसी विरोध के सरकार बनाकर इतिहास रचा है.

पढ़ें: हरियाणा के किसानों को मिलेगा ज्यादा पानी, बढ़ाई जा रही है यमुना की क्षमता- कृषि मंत्री

उन्होंने कहा कि ये सब जन कल्याण की नीतियों व दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक बार​ फिर अपना विश्वास बीजेपी की नीतियों व पीएम मोदी में जताया है. वहीं हिमाचल व दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल में महज एक फीसदी वोट का अंतर रहा है. वैसे भी हिमाचल में सरकार बदलने की परंपरागत रही है, फिर भी हम अपनी कमियां दूर करेंगे. जनता की सेवा कर अगली बार हिमाचल में सरकार बनाएंगे. दिल्ली एमसीडी व उप चुनावों में हार के पीछे उन्होंने स्थानिक मुद्दे व परंपरागत सीटों को हार का कारण बताया.

पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साधा निशाना, बोले- टूट की राह पर विपक्षी दल

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज (Minister JP Dalal comment on Rahul Gandhi) कसा है. उन्होंने राहुल गांधी को कई सालों तक यह यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जारी रखने की सलाह दी. कृषि मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ज्यादातर देश से बाहर रहे हैं और जब देश में रहे तो सुरक्षा घेरे में ही रहे. ऐसे में उन्हें देश को जानने समझने के लिए कई सालों तक यह यात्रा जारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से राहुल को देश की जानकारी होगी.

इस दौरान प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामलों को वापस लेने की मांग पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने स्तर के सभी केस वापस ले लिए हैं. कोर्ट में चल रहे केस जल्द वापस हो, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. कृषि मंत्री भिवानी स्थित अपने आवास पर जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान उन्होंने देश व प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर अपनी राय रखी. इस दौरान गुजरात चुनावों में इतिहास रचने पर उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी की नीतियों और पीएम मोदी के नेतृत्व पर मोहर लगाई है. बीजेपी ने 52.5 फीसदी वोट पाकर 7वीं बार बिना किसी विरोध के सरकार बनाकर इतिहास रचा है.

पढ़ें: हरियाणा के किसानों को मिलेगा ज्यादा पानी, बढ़ाई जा रही है यमुना की क्षमता- कृषि मंत्री

उन्होंने कहा कि ये सब जन कल्याण की नीतियों व दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एक बार​ फिर अपना विश्वास बीजेपी की नीतियों व पीएम मोदी में जताया है. वहीं हिमाचल व दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल में महज एक फीसदी वोट का अंतर रहा है. वैसे भी हिमाचल में सरकार बदलने की परंपरागत रही है, फिर भी हम अपनी कमियां दूर करेंगे. जनता की सेवा कर अगली बार हिमाचल में सरकार बनाएंगे. दिल्ली एमसीडी व उप चुनावों में हार के पीछे उन्होंने स्थानिक मुद्दे व परंपरागत सीटों को हार का कारण बताया.

पढ़ें: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साधा निशाना, बोले- टूट की राह पर विपक्षी दल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.