भिवानी: जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) और हरियाणा के राज्यमंत्री अनूप धानक (Anoop Dhanak) शनिवार को भिवानी पहुंचे. इस दौरान दिग्विजय के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे मंत्री अनूप धानक चोटिल हो गए, जिनकी जनसभा के दौरान ही मरहम पट्टी की गई. दरअसल हरियाणा सरकार में सहयोगी जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला व राज्य मंत्री अनूप धानक बलानीखेड़ा हलके के गांवों का दौरा कर गांव की समस्याएं सुन रहे थे.
इस दौरान उनके साथ तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. जनसभा के दौरान हर गांव की समस्या को अधिकारियों को नोट करा जल्द समाधान के निर्देश दिए गए. इस दौरान सिवाड़ा गांव में जनसभा के लिए दिग्विजय चौटाला ट्रैक्टर चलाकर व मंत्री अनूप धानक साथ में बैठकर जा रहे थे तो उतरते समय मंत्री चोटिल हो गए. जिनकी जनसभा के दौरान ही मरहम पट्टी की गई. कई गांवों का दौरा कर दिग्विजय चौटाला मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि कोरोना व किसान आंदोलन के दौरान रूके कामों में गति लाने के लिए गांवों का दौरा किया जा रहा है.
दिग्विजय चौटाला ने किसानों की मांगों का किया समर्थन
दिग्विजय चौटाला ने एमएसपी व अन्य मांगों को लेकर किसानों द्वारा फिर से आंदोलन की चेतावनी पर कहा कि वो किसानों के साथ हैं और किसानों की मांग पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अपने स्तर की मांग पूरी करते हुए केस वापस लिये जा रहे हैं, अब दिल्ली सरकार भी केस वापस ले. वहीं किसानों द्वारा सिरसा में डीसी कार्यालय के बाहर किसानों के धरने को लेकर दिग्विजय ने कहा कि बर्बाद फसलों की विशेष गिरदावरी सरकार ने करवाई है. मुआवजा देने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
वहीं रोजगार को लेकर बिहार में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज व हरियाणा में पेपर लीक व रद्द होने को दिग्विजय चौटाला ने गलत बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में रोजगार देने के लिए वो जिम्मेदार हैं और तभी 75 फीसदी आरक्षण का कानून बनवाया है. दिग्विजय ने कहा कि आगे पेपर लीक या रद्द ना हों इसके लिए कड़े कदम उठाए हैं. इसके साथ ही दिग्विजय चौटाला ने केन्द्र के आम बजट से हरियाणा के विकास, शिक्षा व खेलों के लिए बड़ी उम्मीद जताई.
किसानों ने दिखाए काले झंडे
दिग्विजय चौटाला और राज्यमंत्री अनूप धानक को इस दौरान किसानों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. दौरे के दौरान गांव तालु में युवा किसानों ने दोनों नेताओं का जमकर विरोध किया. इस दौरान दोनों नेताओं को किसानों ने काले झंडे दिखाए तथा किसानों की मांगें पूरी किए जाने को लेकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को बरगलाकर एक बार तो धरने से उठा दिया, लेकिन अब किसानों की मांगें पूरी करने को लेकर आनाकानी कर रही है, जिसके विरोध में किसान एक बार फिर से एकजुट हो गए हैं और भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध शुरू किया है. जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती, किसानों का ये विरोध ऐसे ही जारी रहेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP