ETV Bharat / state

'अभिभावक प्राइवेट स्कूल की व्यथा समझें और हर महीने स्कूल की फीस जमा करवाएं' - bhiwani private school meeting

भिवानी में निजी स्कूलों की बैठक हुई, जिसमें कई मांगों को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक की अध्यक्षता असोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा ने की.

meeting of private school association in bhiwani
meeting of private school association in bhiwani
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 6:48 PM IST

भिवानी: जिले में प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के ब्लॉक की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता असोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा ने की. ये बैठक बलूमिंग बड्स कान्वेंट स्कूल में हुई. बैठक में प्रधान राम अवतार शर्मा ने असोसिएशन को मजबूत करने पर जोर दिया.

राव अवतार शर्मा ने बताया कि संगठन मजबूत होगा तो हम अपने स्कूलों के हितों की पैरवी सरकार और कोर्ट में बेहतर ढंग से कर सकेंगे. बैठक में सभी स्कूल संचालकों ने 134-ए की बकाया राशि सरकार से जल्द से जल्द रिलीज करवाने की. इसके अलावा कोरोना की मार से स्कूलों को हुए नुकसान का आंकलन कर कुछ राहत राशि दिलवाने की भी मांग की है.

बैठक में इस साल खत्म हो रही स्कूल बसों की वैधता को कम से कम दो साल के लिए बढ़वाने पर भी ध्यान दिया गया है. सभी निजी स्कूल संचालकों ने न के बराबर फीस आने पर चिंता जताई. राम अवतार ने कहा कि यदि यहीं स्थिति रही तो स्टाफ को वेतन दे पाना सम्भव नहीं होगा.

राम अवतार शर्मा ने कहा कि असोसिएशन अभिभावकों की समस्या को समझता है. इसलिए जहां सम्भव है वहां स्कूल भी मदद को तैयार हैं, लेकिन पेरेंट्स को स्कूल और इनमें काम कर रहे स्टाफ की व्यथा भी समझनी चाहिए और हर महीने फीस जमा करवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए ड्रोन से कीटनाशक का किया जा रहा छिड़काव

भिवानी: जिले में प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के ब्लॉक की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता असोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा ने की. ये बैठक बलूमिंग बड्स कान्वेंट स्कूल में हुई. बैठक में प्रधान राम अवतार शर्मा ने असोसिएशन को मजबूत करने पर जोर दिया.

राव अवतार शर्मा ने बताया कि संगठन मजबूत होगा तो हम अपने स्कूलों के हितों की पैरवी सरकार और कोर्ट में बेहतर ढंग से कर सकेंगे. बैठक में सभी स्कूल संचालकों ने 134-ए की बकाया राशि सरकार से जल्द से जल्द रिलीज करवाने की. इसके अलावा कोरोना की मार से स्कूलों को हुए नुकसान का आंकलन कर कुछ राहत राशि दिलवाने की भी मांग की है.

बैठक में इस साल खत्म हो रही स्कूल बसों की वैधता को कम से कम दो साल के लिए बढ़वाने पर भी ध्यान दिया गया है. सभी निजी स्कूल संचालकों ने न के बराबर फीस आने पर चिंता जताई. राम अवतार ने कहा कि यदि यहीं स्थिति रही तो स्टाफ को वेतन दे पाना सम्भव नहीं होगा.

राम अवतार शर्मा ने कहा कि असोसिएशन अभिभावकों की समस्या को समझता है. इसलिए जहां सम्भव है वहां स्कूल भी मदद को तैयार हैं, लेकिन पेरेंट्स को स्कूल और इनमें काम कर रहे स्टाफ की व्यथा भी समझनी चाहिए और हर महीने फीस जमा करवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए ड्रोन से कीटनाशक का किया जा रहा छिड़काव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.