भिवानी: जिले में कोरोना के मद्देनजर पंजाब नेशनल बैंक ने गरीब और जरूरमंद लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे. इसके लिए बैंक ने सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार को 500 मास्क एवं सैनिटाइजर दिए हैं.
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना और साबुन या सैनिटाइजर का प्रयोग करना जरूरी है, ताकि हम कोरोना की चेन को तोड़ सके.
उन्होंने बताया कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए सामाजिक संगठनों और स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सरकार एवं जिला प्रशासन और कोविड-19 महामारी के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: गोल्ड लोन ऑफिस में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए जिला के नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की हैं. इस दौरान एलडीएम बीके धीगड़ा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सीएसआर फंड के अंतर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत गरीब एवं जरूरमंद व्यक्तियों को वितरित करने हेतू 500 मास्क और सैनिटाइजर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार को भेंट किए गए है. उन्होंने कहा कि ये मदद बैंक द्वारा समय-समय पर की जाती है.