भिवानी : लूट की आपने कई वारदातें सुनी होंगी पर इस पर लूट का मामला जो भिवानी में सामने आया है, वो इन सबसे अलग है. लूट की वजह अकसर नशा, अय्याशी, महंगे शौक होता है. लेकिन भिवानी में लव के लिए लूट हो गई.
लव मैरिज का खर्चा उठाने के लिए लूट : भिवानी में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया है जो हैरान करने वाला है. बताया जा रहा है कि एक लवर ने लव मैरिज का खर्च उठाने के लिए अपने कुछ साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. इसके बाद लुटेरा अपनी लवर के साथ हनीमून पर भी जाना चाहता था पर उससे पहले सीआईए-2 पुलिस ने उसे हनीमून की जगह जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें : भिवानी में बीच बस्ती चल रहा था 'बारूद' का खेल, पुलिस ने रेड मारकर बरामद किया जखीरा
पहले लूट, फिर लव मैरिज : पुलिस के मुताबिक आरोपी लवर आनंद ने अपने साथियों के साथ 21 अक्टूबर की देर शाम भिवानी के सिवानी कस्बे में लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी आनंद ने अपने साथियों के साथ सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के संचालक कुलदीप से तेज़ धारदार हथियारों के साथ मारपीट की और एक लाख 60 हज़ार रुपए लेकर मौके से फरार हो गया. लूट को अंजाम देने के बाद उसने वारदात के 4 दिन बाद बसई गांव की एक लड़की से लव मैरिज कर डाली. इसके बाद वो पुलिस प्रोटेक्शन मांगने के लिए थाने भी पहुंच गया.
जांच के दौरान हुआ खुलासा : पुलिस कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक के साथ हुई लूट मामले की तफ्तीश कर रही थी. इस दौरान उसने आनंद समेत 4 आरोपियों को अरेस्ट किया. दो आरोपी बड़वा के रहने वाले राहुल और कुलदीप है, जबकि 1 आरोपी पवन हिसार के रावतखेड़ा का रहने वाला है. वहीं 5वां आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.