भिवानी: आज के युवा महंगे शौक पूरा करने के लिए गलत रास्तों को अपना रहे हैं. वहीं बेरोजगारी भी इन युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने में अहम भूमिका निभा रही है. भिवानी में एक मार्च को बंदूक की नोंक पर सर्राफ व्यापारी के साथ लाखों की लूट के पांचों आरोपी भी ऐसे ही रास्तों के राहगीर नजर आते हैं. जिन्होंने पार्टी व शौक पूरा करने के लिए सर्राफ व्यापारी से बंदूक की नोंक पर तीन लाख रुपए, पौने तीन किलो चांदी व एक तौला सोना लूटा था. पुलिस ने भिवानी में लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं.
भिवानी सीआईए के सब इंस्पेक्टर विशेष कुमार ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों से घटना के दौरान प्रयोग की गई दो मोटरसाईकिलें, लूटी गई चांदी व एक लाख से अधिक कैश बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शेष लूट की राशि इन्होंने खर्च कर दी है. उन्होंने बताया कि एक मार्च की रात को भिवानी के सर्राफ व्यापारी देवेंद्र जगन्नाथ प्रत्येक दिन की भांति जब अपने गांव बड़ाला जा रहे थे.
उस दौरान बीच रास्ते में सांगा-बड़ाला रोड पर पांच लुटेरों ने दो मोटरसाईकिलों पर स्कूटी सवार सर्राफा व्यापारी को घेर लिया था. लुटेरे बंदूक से धमकाकर सर्राफा व्यापारी देवेंद्र से नकदी व सोना-चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद भिवानी में बड़े स्तर पर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद रखा था.
व्यपारियों ने पुलिस को लुटेरों को गिरफ्तार करने और लूटे गए जेवरात बरामद करने के लिए 7 दिनों का अल्टीमेटम भी दिया था. सब इंस्पेक्टर विशेष कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद सीआईए भिवानी व सदर थाना भिवानी की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर सर्राफा व्यापारी के गांव बड़ाला के युवक रवि को पकड़ा, जिसकी निशानदेही पर विक्रम, मुकेश, सुनील व मोहित को गिरफ्तार किया गया.
भिवानी सीआईए पुलिस टीम ने इनसे घटना में प्रयोग दोनों मोटरसाईकिलें व लूटे गए जेवरात सहित नकदी भी बरामद की है. यह सभी एक साथ पार्टी करते थे और कोई काम नहीं करते थे. पार्टी में खर्च करने के शौक को पूरा करने के लिए इन्होंने भिवानी में व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. अपनी पहली ही डकैती में यह बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ गए.