भिवानी: जिले में कोरोना वायरस को लेकर राहत देखने को मिल रही है. पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. बुधवार को जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया. वहीं 60 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए.
भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना के 60 मरीज ठीक हुए. वहीं मंगलवार रात कोरोना के 17 नए मामले सामने आए.
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को आए कोरोना के 17 में से दो रामगंज महोल्ला से, एक सिविल सर्जन कार्यालय से, एक कीर्ति नगर से, एक जमाई रोड से, तीन बाग कोठी से, दो बैंक कॉलोनी से, एक हालुवास से तीन सेक्टर-13 से, एक दुर्गा कॉलोनी से, एक कृष्णा कॉलोनी से, एक बहल से है.
ये भी पढ़ें:- कोरोना महामारी पर खर्च 345 करोड़ रु को लेकर किरण चौधरी ने सरकार पर बोला हमला
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में कुल 2510 कोरोना केस आ चुके हैं. जिसमें से 2124 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब जिले में 359 एक्टिव केस हैं. बुधवार को जिले से 500 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं.