भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता यानी HTET परीक्षा 2022 का आयोजन 3 और 4 दिसंबर 2022 को किया गया था. इस परीक्षा का परिणाम घोषणा से पहले और उपरांत अभ्यर्थियों की IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करवाई गई थी. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अभी भी इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया है. जिस कारण उनका परिणाम अभी भी आरएलवी है. ऐसे अभ्यर्थियों को आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का एक और अवसर 30 और 31 जनवरी को दिया जा रहा है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का परिणाम 19 दिसंबर-2022 को घोषित किया गया था. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले अभ्यर्थियों को 16-17 दिसंबर व परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 22 व 23 दिसंबर को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने का अवसर प्रदान किया गया था.
कुछ अभ्यर्थियों ने इन निर्धारित तिथियों में वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की थी, जिस कारण ऐसे अभ्यर्थियो का परीक्षा परिणाम आरएलवी है. उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने का एक और अवसर दिया जा रहा है. ऐसे अभ्यर्थी 30-31 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यापक भवन में उपस्थित होकर अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड ने HTET अभ्यर्थियों को दिया IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का अंतिम अवसर
वहीं, बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होनी है, उनकी सूची हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखी जा सकती है. दूसरी तरफ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से आरंभ होंगी.
इन परीक्षाओं का तिथि पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च और कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से आरंभ होकर 22 मार्च तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही सत्र में सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक संचालित होंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई डीएलएड परीक्षा प्रवेश की तारीख, जानिए क्या है अंतिम तारीख