भिवानीः चांग गांव में दिनदहाड़े बैंक में हुई लूट को अभी 5 दिन ही बीते थे कि कस्बा बवानी खेड़ा के बाबा बंदा बहादुर गुरुद्वारा में मंगलवार सुबह एक बार फिर लाखों रूपयों की चोरी की घटना सामने आई. बवानी खेड़ा के बाबा बंदा बहादुर गुरुद्वारा में बीती रात एक अज्ञात युवक ने दानपात्र तोड़कर लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया.
सीसीटीवी में कैद वारदात
गुरुद्वारे में बीती रात की गई चोरी की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. गुरुद्वारे में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स अकेला ही सीसीटीवी में नजर आ रहा है, जिसने कि बड़े शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना की सूचना कस्बावासियों ने पुलिस को दी, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच शुरू कर दी.
सीसीटीवी के आधार पर जांच जारी
बवानी खेड़ा थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि बवानी खेड़ा के गुरुद्वारा में अज्ञात युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसकी सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. गुरुद्वारे में एक अज्ञात युवक द्वारा लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. गुरुद्वारा प्रधान की शिकायत के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामले में जांच आरंभ कर दी है. उन्होंने बताया कि चोरी की अनुमानित राशि डेढ़ लाख रूपये बताई जा रही है.
ये भी पढे़ंः हरियाणा के इसी गांव में बीता है केजरीवाल का बचपन, दिल्ली में AAP की जीत से लोगों में जश्न
रात 12 बजे दिया वारदात को अंजाम
वहीं गुरुद्वारा के प्रधान जगदम्बा ने बताया कि बीती रात एक युवक द्वारा गुरुद्वारे का ताला तोड़कर लाखों रूपयों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी की गई राशि डेढ़ लाख के करीब है और बीती रात 12 बजे के आसपास की यह घटना है. घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी है. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फूटजे की छानबीन कर मामले की जांच कर रही है.