भिवानी: अयोध्या के नंदिनी नगर महाविद्यालय गोंडा में भारतीय ग्रेपलिंग कुश्ती राष्ट्रीय प्रतियोगिता (National Grappling Wrestling Championship) के प्रधान ब्रिज भूषण व चेयरमैन दिनेश कपूर की अध्यक्षता में दूसरी नेशनल ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप-2022 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पूरे देश से हजारों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें हरियाणा प्रदेश का नेतृत्व करते हुए गांव जताई से महिला खिलाड़ी कुशल देवी ने 71 किलोग्राम भार वर्ग में मध्यप्रदेश की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
कुशल देवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व कोच संजय सानी को देते हुए कहा कि उन्होंने जो मुकाम प्राप्त किया है वह उनके उचित मार्ग दर्शन एवं आशीर्वाद का परिणाम है. उन्होंने बताया कि वे ग्ररुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम (Tau Devilal Stadium) में कोच संजय सानी के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं तथा गुरुग्राम के पीएस वोमेन वेस्ट सेक्टर 22 पालम विहार थाना में एसपीओ के पद पर तैनात हैं.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन बढ़ी
ये भी पढ़ें: भिवानी में आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार, सीएम फ्लाइंग टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा