ETV Bharat / state

'दूसरी पार्टी से आए योग्य उम्मीदवारों को मिल सकती है बीजेपी की टिकट' - भिवानी दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को टिकट देगी बीजेपी

भिवानी के बवानीखेड़ा में बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस शक्ति प्रदर्शन में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार पहुंचे. यहां कृष्ण लाल पंवार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

krishan lal panwar comments on congress
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 9:44 PM IST

भिवानी: हरियाणा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में कूद चुके हैं. परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार पार्टी प्रचार के लिए भिवानी बवानीखेड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी की टिकट की नीतियों को साफ कर दिया है.

बीजेपी में टिकट बंटवारे की नीति
परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि बीजेपी में टिकट के लिए संघी, पुराना भाजपाई या कोई पार्टी छोडक़र आया नया कार्यकर्ता मायने नहीं रखता. पार्टी सिर्फ जिताऊ कार्यकर्ता को टिकट देगी. चाहे वो किसी पार्टी से बीजेपी में आया हो.

कृष्ण लाल पंवार का बयान, देखें वीडियो

बवानीखेड़ा में बीजेपी नेता जगदीश मिताथल का शक्ति प्रदर्शन
बता दें कि बवानीखेड़ा में बीजेपी नेता जगदीश मिताथल ने अनुसूचित समाज सम्मेलन के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. इस अवसर पर परिवहन मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. बीजेपी में चल रही टिकट लिए जद्दोजहद के बीच जगदीश मिताथल द्वारा जुटाई गई भीड़ से परिवहन मंत्री काफी खुश दिखे.

हुड्डा और सैलजा पर निशाना
मीडिया से रूबरु होते हुए पंवार ने हुड्डा और सैलाजा की जोड़ी पर कहा कि मैंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा और विधानसभा के बाहर खूब देखा है. चुनाव के समय में ये सामने आते हैं. कांग्रेस हाथी के दांतों की तरह है, जो दिखाने के और व खाने के और होते हैं. कांग्रेस में इतनी बड़ी लड़ाई है, जो कभी खत्म नहीं हो सकती.

ये भी पढ़ें:-UNGA बैठक : PM नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया

दुष्यंत का बीजेपी पर निशाना
दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कहा टिकटों के लिए मारा-मारी जेजेपी और इनेलो में है बीजेपी में नहीं. बता दें एक कार्यक्रम में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में टिकटों के लिए मारमारी लगी हुई है.

भिवानी: हरियाणा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. नेता चुनाव प्रचार के लिए मैदान में कूद चुके हैं. परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार पार्टी प्रचार के लिए भिवानी बवानीखेड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी की टिकट की नीतियों को साफ कर दिया है.

बीजेपी में टिकट बंटवारे की नीति
परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि बीजेपी में टिकट के लिए संघी, पुराना भाजपाई या कोई पार्टी छोडक़र आया नया कार्यकर्ता मायने नहीं रखता. पार्टी सिर्फ जिताऊ कार्यकर्ता को टिकट देगी. चाहे वो किसी पार्टी से बीजेपी में आया हो.

कृष्ण लाल पंवार का बयान, देखें वीडियो

बवानीखेड़ा में बीजेपी नेता जगदीश मिताथल का शक्ति प्रदर्शन
बता दें कि बवानीखेड़ा में बीजेपी नेता जगदीश मिताथल ने अनुसूचित समाज सम्मेलन के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. इस अवसर पर परिवहन मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. बीजेपी में चल रही टिकट लिए जद्दोजहद के बीच जगदीश मिताथल द्वारा जुटाई गई भीड़ से परिवहन मंत्री काफी खुश दिखे.

हुड्डा और सैलजा पर निशाना
मीडिया से रूबरु होते हुए पंवार ने हुड्डा और सैलाजा की जोड़ी पर कहा कि मैंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा और विधानसभा के बाहर खूब देखा है. चुनाव के समय में ये सामने आते हैं. कांग्रेस हाथी के दांतों की तरह है, जो दिखाने के और व खाने के और होते हैं. कांग्रेस में इतनी बड़ी लड़ाई है, जो कभी खत्म नहीं हो सकती.

ये भी पढ़ें:-UNGA बैठक : PM नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया

दुष्यंत का बीजेपी पर निशाना
दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कहा टिकटों के लिए मारा-मारी जेजेपी और इनेलो में है बीजेपी में नहीं. बता दें एक कार्यक्रम में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में टिकटों के लिए मारमारी लगी हुई है.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 27 सितंबर।
बवानीखेड़ा में भाजपा नेता जगदीश मिताथल ने किया शक्ति प्रदर्शन
शक्ति प्रदर्शन में परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे
टिकट के लिए संघी, पुराना या नया कार्यकर्ता मायने नहीं रखता : पंवार
टिकट मांगना सबका हक, पर जिताऊ कार्यकर्ताओं को मिलेगी टिकट : पंवार
कांग्रेस हाथी के दांत की तरह, इनकी कलह खत्म नहीं होगी : पंवार
संगठन जिसे टिकट देगा सभी मिलकर उसे जीताने का काम करेंगे : पंवार
भिवानी के बवानीखेड़ा कस्बा पहुंचे परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने साफ किया कि टिकट के लिए संघी, पुराना भाजपाई या कोई पार्टी छोडक़र आया नया कार्यकर्ता मायने नहीं रखता। इसलिए पार्टी जिताऊ कार्यकर्ताओं को टिकट देगी। पंवार ने यहां कांग्रेस की तुलना हाथी के दांतों से की तो वहीं दुष्यंत चौटाला द्वारा टिकट वितरण के बाद भाजपा में मारा-मारी के बयान पर भी पलटवार किया।
विधानसभा चुनाव के दंगल के लिए नेता रूपी पहलवान अपने शक्ति प्रदर्शन में जुटे हैं। बात करें बवानीखेड़ा कि तो यहां भाजपा नेता जगदीश मिताथल ने अनुसूचित समाज सम्मेलन के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। हालांकि परिवहन मंत्री ने बवानीखेड़ा में दी जाने वाली टिकट पर कुछ नहीं कहा पर, टिकटों की मारा-मारी के बीच जगदीश मिताथल द्वारा जुटाई गई भीड़ से परिवहन मंत्री खासे खुश दिखे।
Body: सम्मेलन रूपी शक्ति प्रदर्शन को संबोधित करने के बाद कृष्ण पंवार ने मीडिया से रूबरू होते हुए हुड्डा व शैलेजा की जोड़ी पर कहा कि मैने भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा व विधानसभा के बाहर खूब देखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाथी के दांतों की तरह है, जो दिखाने के और व खाने के और होते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी बड़ी लड़ाई है, जो कभी खत्म नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में कार्यकर्ता का संघी, भाजपाई या दूसरी पार्टी छोडक़र आने वाला मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा कि इस बार जिताऊ कार्यकर्ताओं को ही टिकट दी जाएंगी।
Conclusion:वहीं उन्होने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला द्वारा टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में मारा-मारी व भगदड़ मचने के बयान पर पलटवार किया और कहा कि ऐसी मारा-मारी इनेलो व जेजेपी में है, भाजपा में नहीं। साथ ही पंवार ने कहा कि लोकसभा में किसी प्रकार की मारा-मारी या भगदड़ नहीं मची, उसी प्रकार अब भी नहीं मचेगी। उन्होंने कहा कि संगठन जिसे मैदान में उतारेगा सभी कार्यकर्ता व नेता मिलकर उसे जिताने का काम करेंगें। उन्होंने इस बार क्षेत्रीय मुद्दे हावी होने के सवाल पर कहा कि सीएम मनोहरलाल द्वारा सभी हल्को का समान विकास व पारदर्शी नौकरी हमारे क्षेत्रीय मुद्दे होंंगें। इस दौरान कृष्ण पंवार ने क्लर्क की परीक्षा में यातायात व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि ये सब सीएम मनोहरलाल ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किया था। साथ ही कहा कि दोबारा सरकार बनेने पर वो सीएम के समक्ष गृह जिलों में परीक्षा करवाने का प्रस्ताव रखेंगें।
बाइट : कृष्ण पंवार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.