ETV Bharat / state

भिवानी: कितलाना टोल पर धरने पर बैठे किसानों को किसान समिति बांट रही रसगुल्ले - भिवानी किसान धरना कृषि कानून

भिवानी के कितलाना टोल पर किसान समिति धरना पर बैठे किसानों को खाने की विशेष व्यवस्था की है. किसान समिति किसानों को गुलाब जामुन, हलवा सेब और केला बांट रही है.

kisan samiti distributing food to farmers at Kitlana toll bhiwani
कितलाना टोल किसान धरना
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 6:33 PM IST

भिवानी: हरियाणा व पंजाब के किसान जिस प्रकार से सिंधु बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. उसी तर्ज पर भिवानी जिले में एकमात्र कितलाना टोल पर भी किसानों का जमावड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. यहां पहुंच रहे किसानों को किसान समिति द्वारा आपसी सहयोग इकट्ठा किए गए धन से अब हलवा, गुलाब जामुन व अन्य खाने के पदार्थ व फल निशुल्क वितरित किया जा रहा है.

कितलाना टोल पर धरने पर बैठे किसानों को किसान समिति बांट रही पकवान

यहां पहुंचने वाले किसानों के लिए जो प्रबंध किया गया है. उसके बारे में किसान समिति के सदस्य कमल प्रधान ने बताया कि किसानों को यहां ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. किसानों को खाने की विशेष व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है. किसानों को खाने के लिए निरंतर लंगर जारी है. इसके साथ ही गुलाब जामुन, हलवा, सेब, केले व अन्य फल किसानों के बीच वितरित किए जा रहे हैं, ताकि दूसरों की भूख मिटाने वाला किसान खुद भूखा ना रहे.

ये भी पढ़ें: विशेष सत्र के लिए मैं राज्यपाल को फिर पत्र लिखूंगा, अकेले मिलने को भी तैयार: हुड्डा

कृषि बिलों के विरोध में बैठे किसानों के जिस प्रकार से यहां खातिरदारी हो रही है. उसको देखते हुए लग रहा है कि किसान इस आंदोलन में अब पीछे हटने वाले नहीं हैं. कमल प्रधान ने बताया कि किसानों की 2 मांगे मानी जा चुकी हैं और अगली मीटिंग में अन्य मांगों को माने जाने की भी उम्मीद है.

भिवानी: हरियाणा व पंजाब के किसान जिस प्रकार से सिंधु बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. उसी तर्ज पर भिवानी जिले में एकमात्र कितलाना टोल पर भी किसानों का जमावड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. यहां पहुंच रहे किसानों को किसान समिति द्वारा आपसी सहयोग इकट्ठा किए गए धन से अब हलवा, गुलाब जामुन व अन्य खाने के पदार्थ व फल निशुल्क वितरित किया जा रहा है.

कितलाना टोल पर धरने पर बैठे किसानों को किसान समिति बांट रही पकवान

यहां पहुंचने वाले किसानों के लिए जो प्रबंध किया गया है. उसके बारे में किसान समिति के सदस्य कमल प्रधान ने बताया कि किसानों को यहां ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. किसानों को खाने की विशेष व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है. किसानों को खाने के लिए निरंतर लंगर जारी है. इसके साथ ही गुलाब जामुन, हलवा, सेब, केले व अन्य फल किसानों के बीच वितरित किए जा रहे हैं, ताकि दूसरों की भूख मिटाने वाला किसान खुद भूखा ना रहे.

ये भी पढ़ें: विशेष सत्र के लिए मैं राज्यपाल को फिर पत्र लिखूंगा, अकेले मिलने को भी तैयार: हुड्डा

कृषि बिलों के विरोध में बैठे किसानों के जिस प्रकार से यहां खातिरदारी हो रही है. उसको देखते हुए लग रहा है कि किसान इस आंदोलन में अब पीछे हटने वाले नहीं हैं. कमल प्रधान ने बताया कि किसानों की 2 मांगे मानी जा चुकी हैं और अगली मीटिंग में अन्य मांगों को माने जाने की भी उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.