भिवानी: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला है. किरण चौधरी ने कहा कि जो सरकार जीरो टोलरेंस की बात करती थी, आज उसी भाजपा सरकार में सभी विभागों में भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. भिवानी, रेवाड़ी, फरीदाबाद के नगर परिषद में भ्रष्टाचार के मामले आपके सामने हैं. जहां करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है. उन्होंने केंद्र सरकार से मामले की जांच करवाने की अपील की है और साथ ही कहा कि भ्रष्टाचारियों से करोड़ों की रिकवरी कर उनकी प्रॉपर्टी अटैच की जाए, ताकि रिकवरी कर राजस्व की भरपाई की जा सके.
पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने रविवार को भिवानी में स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत की. किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी नगर परिषद में हाल ही में जो घोटाले सामने आये हैं. इन घोटालों में निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं. इस मामले में गहनता से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नगर परिषद घोटाले को लेकर उन्होंने विधानसभा में भी पुरजोर तरीके से आवाज उठाई है. जब उन्होंने सदन के अंदर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तो उनका माइक बंद कर दिया गया था. इन सब हरकतों से लगता है कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के मामले में कितनी दूध की धुली हुई है.
ये भी पढ़ें- मंड़ियों में फसल बिक्री के लिए अभी तक भी नहीं हुए इंतजाम- कुमारी सैलजा
उन्होंने कहा कि जबा उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा विधानसभा और मीडिया में मुद्दे को उठाया, जब जाकर सरकार की तरफ से गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने मांग की है कि इस मामले में जांच कर आरोपियों से करोड़ों रुपए की रिकवरी की जाए और उनकी प्रॉपर्टी को अटैच किया जाए. वहीं एसवाईएल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है इसलिए प्रधानमंत्री से प्रदेश की जनता के लिए पानी मांगे, ताकि हरियाणा में एसवाईएल का पानी आ सके, लेकिन बीजेपी सरकार राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि एसवाईएल का कार्य चौधरी बंसीलाल ने दक्षिण हरियाणा के लिए करवाया था, ताकि दक्षिण हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिल सके, लेकिन एसवाईएल अब केवल राजनीति की भेंट चढ़ चुका है और यह केवल चुनाव में ही याद आती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP