भिवानी: पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री किरण चौधरी बुधवार को पूर्व मंत्री सेठ रामभजन अग्रवाल के पुत्र एवं वैश्य समाज के अग्रणी नेता नंदकिशोर अग्रवाल के संयोजन में भिवानी (Kiran Choudhary in Bhiwani) स्थित रामकुंज में आयोजित समारोह में पहुंची. समारोह में किरण चौधरी ने बीजेपी पर जमकर हमला साधा और कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश में गरीब व अमीर के बीच खाई पैदा हो गई है. वहीं इन नीतियों के कारण गरीब आदमी के लिए जीवन जीना मुश्किल हो गया है.
कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने कहा कि पूर्वमंत्री रामभजन अग्रवाल के परिवार का उन्हें हमेशा समर्थन मिला है और अब एक बार फिर से अग्रवाल परिवार के समर्थन के बाद कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और भविष्य में भिवानी में कांग्रेस जीत का परचम फहरायेगी. किरण चौधरी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज रोजमर्रा की चीजों की कीमत आसमान का भाव छू रही है. बीजेपी शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सरकार आम आदमी की परेशानी नहीं सुन रही है. वहीं इस बार का बजट में केवल जनता की जेब काटने की ओर कदम बढ़ाए गए है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा में कई बार उठाया अवैध खनन का मुद्दा, सरकार ने हर बार किया अनदेखा- किरण चौधरी
सरकार जनता पर आए दिन नए प्रयोग कर रही है. जिससे आमजानों को परेशानियां का सामना करना बढ़ रहा है. हाल ही में सरकार द्वारा लागू की गई पीआईडी व प्रोपर्टी आईडी के कारण लोगों को अपनी सम्पति बचाना व उनकी निजीता भी खतरे में पड़ गई है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जानी चाहिए. जिससे रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को पेंशन मिलने में कोई दिक्कत ना हो. गत वर्ष भी इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था. हाल ही में हरियाणा में बेमौसम हुई बारिश के कारण किसानों की फसल बर्बाद हुई है.
राज्य सरकार ने किसानों के मुआवजे के नाम पर कई जगह 400 से 500 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से दिये गए हैं जोकि उनके साथ भद्दा मजाक है. भिवानी से विकास के मामले में भेदभाव पर बोलते हुए कि किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी गयी थी पर आज तक कॉलेज आज तक शुरू नहीं हुआ है. इसी प्रकार एयर कारगो टर्मिनल की परियोजना को भी भिवानी से दूर भेजा गया है. किरण चौधरी ने बीजेपी सरकार पर भिवानी नगर परिषद में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने ने केंद्रीय सरकार से इस मामले में जाँच करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा घोटाला सत्तापक्ष के बड़े नेताओं के संरक्षण के बिना नहीं हो सकता है. नगर परिषद व नगर पालिकाओं के चुनाव में कांग्रेस द्वारा सिम्बल पर चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह फैसला चुनाव की घोषणा के उपरांत किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- ग्राम सचिव परीक्षा लीक और भर्ती रद्द होना युवाओं के साथ मजाक: किरण चौधरी
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP