भिवानी: पूर्व मंत्री किरण चौधरी गुरुवार को भिवानी पहुंची. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन, खाद की कमी, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया. किरण चौधरी ने कहा कि सरकार अपने मंत्रियों को झूठ पर झूठ बोलना सिखा रही है, ताकि जनता विरोध करने की बजाय चुपचाप बैठी रही.
किरण चौधरी ने सबसे पहले प्रदेश में डीएपी खाद की कमी को लेकर मची हाहाकार पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि किसान एक-एक कटे के लिए मारामारी कर रहा है और इनके मंत्री कह रहे हैं खाद की कमी नहीं. किरण ने कहा कि मंत्री बताएं कि खाद के साथ दवाई और बीज बेचकर किसानों को ठगने वाले कितने दुकानदारों पर कार्रवाई हुई. यही नहीं, किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार और कृषि मंत्री जेपी दलाल को बाजरे की खरीद पर भी घेरा.
किरण ने कहा कि मंत्री बार-बार कहते हैं कि एमएसपी है और रहेगी, लेकिन बाजरे के भाव पिट रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों ने साथ भावांतर की बात कहकर मजाक कर रही है, क्योंकि बाजरा एक हजार रुपये प्रति क्विंटल भी कम भाव में है और भावांतर योजना के तहत 600 रुपये देने की बात कही जा रही है. वो भी कब मिलेंगे या नहीं, कोई नहीं जानता. खाद की कमी व बाजरे की खरीद के अलावा किरण चौधरी ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व भुखमरी पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया.
ये पढ़ें- पीएम मोदी ने की हरियाणा के सीएम की तारीफ, बोले- हरियाणा के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल
किरण ने चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार सात साल-सात काम का नारा दे रही है. उन्होंने कहा कि दीपावली पर सरकार लोगों को महंगाई का बडा तोहफा दे रही है. किरण ने कहा कि हरियाणा सरकार की सिर्फ एक उपलब्धि है, वो है भाईचारा खत्म कर हरियाणा को जलाने की.
ये भी पढ़ें- झज्जर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के रेस्ट हाउस का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन