ETV Bharat / state

इस बार बीजेपी के मदारियों की नहीं बजेगी डुगडुगी: किरण चौधरी

कांग्रेसी नेता किरण चौधरी चुनावों को लेकर एक्शन मोड में आ चुकी है. किरण चौधरी लगातार भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट क दौरा कर कांग्रेस की चुनावी जमीन तैयार करने में लगी है. इसी बीच भाजपा पर हमला बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा केंद्र सरकार ने देश के कुछ ही पुंजीपतियों को फायदा पहुंचाया है.

author img

By

Published : Mar 19, 2019, 9:44 PM IST

किरण चौधरी, नेता, कांग्रेस

भिवानी: चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरु हो चुकी है. सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह पूंजपतियों की सरकार है, जिसने देश के पांच पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाया है. साथ ही कहा कि उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है.

बीजेपी ने की पत्थरों की चोरी
अरावली पहाड़ी पर सड़क निर्माण होने पर किरण चौधरी ने कहा कि निर्माण के दौरान जो पत्थर तोड़ा गया उसे चोरी से बेचा जा रहा है. साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी, उसके बाद भी सरकार ने माधोगढ़ की पहाड़ी पर बेवजह सही सड़क को तोड़ कर नई सड़क निर्माण के बहाने चोरी से पत्थर बेचे हैं.

किरण चौधरी, नेता, कांग्रेस

किरण चौधरी का बीजेपी पर हमला
किरण ने कहा इस बार लोग बीजेपी की नीतियों को पहचान गए हैं. इस बार बीजेपी के मदारियों की डुगडुगी चुनावों में नहीं बजेगी. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने जमीनी स्तर पर कोई काम जनहित का नहीं किया.

आपको बता दें लोकसभा टिकट मामले पर किरण ने कहा कि कांग्रेस जितने वाले कैंडिडेट को ही टिकट देगी. साथ ही बोला कि हम जनता के बीच पानी के समान बटवारे, आवारा पशुओं, महंगाई सहित अनेक मुद्दों को लेकर को लेकर जा रहे हैं.

भिवानी: चुनावों से पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरु हो चुकी है. सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह पूंजपतियों की सरकार है, जिसने देश के पांच पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचाया है. साथ ही कहा कि उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है.

बीजेपी ने की पत्थरों की चोरी
अरावली पहाड़ी पर सड़क निर्माण होने पर किरण चौधरी ने कहा कि निर्माण के दौरान जो पत्थर तोड़ा गया उसे चोरी से बेचा जा रहा है. साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी, उसके बाद भी सरकार ने माधोगढ़ की पहाड़ी पर बेवजह सही सड़क को तोड़ कर नई सड़क निर्माण के बहाने चोरी से पत्थर बेचे हैं.

किरण चौधरी, नेता, कांग्रेस

किरण चौधरी का बीजेपी पर हमला
किरण ने कहा इस बार लोग बीजेपी की नीतियों को पहचान गए हैं. इस बार बीजेपी के मदारियों की डुगडुगी चुनावों में नहीं बजेगी. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने जमीनी स्तर पर कोई काम जनहित का नहीं किया.

आपको बता दें लोकसभा टिकट मामले पर किरण ने कहा कि कांग्रेस जितने वाले कैंडिडेट को ही टिकट देगी. साथ ही बोला कि हम जनता के बीच पानी के समान बटवारे, आवारा पशुओं, महंगाई सहित अनेक मुद्दों को लेकर को लेकर जा रहे हैं.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 19MAR_KIRAN CHAUDHARY
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 19 मार्च। 
किरण चौधरी का अरावली पहाड़ी को लेकर बड़ा ब्यान
कहा : सड़क निर्माण के बहाने पहाड़ी को तोड़कर बेचा जा रहा है 
इस बार भाजपा के मदारियों की नहीं बजेगी डुगडगी : किरण 
लोकसभा में जितने वाले उम्मीदवारों दी जाएगी कांग्रेस की टिकट : किरण 
अरावली को लेकर सुप्रीम कोर्ट सरकार को लगा चूका फटकार, फिर भी नहीं आ रही बाज : किरण 
    भिवानी-महेंद्रगढ़ क्षेत्र के अनेक गांवों के दौरे कर रही कांग्रेस की नेत्री किरण चौधरी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह पूंजपतियो की सरकार है जिसने देश के पांच पूंजीपतियों को ही फायदा पहुँचाया है, उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है जो वायदे सरकार से किए थे वे आज तक पुरे नहीं किए गए हैं। 
    सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भिवानी जिला के विभिन्न गॉवो के दौरे के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ की पहाड़ी जो अरावली में आती है उसके ऊपर जो सड़क का निर्माण चला है उसमें सड़क के बहाने पहाड़ी के पत्थर तोड़कर बेचा जा रहा है ,यह सरासर चौरी है। कहा कि अरावली पहाड़ों के मामले में एक्ट बदलने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी,उसके बाद भी सरकार बाज नहीं आ रही और माधोगढ़ की पहाड़ी पर जो सड़क सही थी उसे निर्माण के बहाने फाड़कर उसके पत्थर बेचे जा रहे है।
    किरण ने कहा इस बार लोग बीजेपी की नीतियों को पहचान गए हैं ,इस बार बीजेपी के मदारियों की डुगडगी चुनावों में नहीं बजेगी। कहा कि भाजपा सरकार ने धरताल पर कोई काम जनहित का नहीं किया। उन्होंने कहा कि लोगों का बीजेपी से मोह भांग हो चूका है और इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। 
    लोकसभा टिकट मामले पर किरण ने कहा कि कांग्रेस जितने वाले कैंडिडेट को टिकट देगी। कहा कि हम जनता के बीच पानी के समान बटवारे,आवारा पशुओ,महंगाई सहित नेक मांगों को लेकर और सरकार की वादाखिलाफी नीतियों को लेकर चुनाव मैदान में भाजपा को घेरने का काम करेगी। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.