भिवानी: पीपली में हुए किसानों पर लाठीचार्ज पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने किसानों पर लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और सरकार के इस रवैये की आलोचना कर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है.
किरण चौधरी ने कहा कि किसानों पर हुई ज्यादती दुर्भाग्यपुर्ण है और किसानों के प्रति सरकार के ऐसे रवैये की वो आलोचना करती हैं. उन्होंने कहा कि बीमारी के चलते आज प्रदेश में कपास, ग्वार और मूंग की फसलें बर्बाद हो चुकी है, लेकिन सरकार ने मुआवजा देना तो दूर गिरदावरी भी नहीं करवाई. किरण चौधरी ने कहा है कि अगर तीन दिन में गिरदावरी नहीं करवाई गई तो कांग्रेस किसानों के साथ सड़कों पर उतरेगी.
ये भी पढ़िए: हिसार: केंद्र सरकार के तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
उन्होंने कपास की बर्बाद फसल के लिए सरकार से प्रति एकड़ 50 हजार रूपये मुआवजा देने की मांग की है. वहीं तीनों अध्यादेशों को किरणा चौधरी ने तुगलकी फरमान बताया. किरण चौधरी ने कहा है कि ये अध्यादेश लागू हुए तो किसान और छोटे व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे.
उन्होंने कहा है कि सरकार ने ऐसा किया तो आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाज भुगतना पड़ेगा. उन्होंने सरकार से कृषि अध्यादेश लागू करने से पहले किसानों की हालत पर सोचने की मांग भी की है.