ETV Bharat / state

'किसानों के मुद्दे को स्टैंडिंग कमेटी में भेजना मामले को उलझाना होगा' - kiran chaudhary farmers protest

किरण चौधरी ने कहा कि किसानों के मुद्दे को स्टैंडिंग कमेटी में ले जाना गलत होगा. ये मामले को टालने जैसा है. स्टैंडिंग कमेटी में सिर्फ मामले को उलझाया जाया जाता है. किसानों के साथ ये धोखा होगा.

kiran chaudhar on farmers protest
kiran chaudhar on farmers protest
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 4:36 PM IST

भिवानी: तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने भिवानी जिले के कितलाना टोल प्लाजा पर किसानों के धरने का समर्थन करते हुए कहा है आगर केंद्र सरकार किसानों के मुद्दे को स्टैंडिंग कमेटी में लेकर जाती है तो ये किसानों के साथ धोखा होगा, क्योंकि स्टैंडिंग कमेटी में मामले को सुलझाने की बजाय उलझा कर रखने का कार्य किया जाएगा.

'किसानों के मुद्दे को स्टैंडिंग कमेटी में भेजना मामले को उलझाना होगा'

किरण चौधरी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर धारा-307 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्हें सरकार वापस ले, क्योंकि ये तानाशाही पूर्ण कार्रवाई है. किरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने अब तक 2 मामलों पर सहमति बनाई है, जिनमें नए बिजली बिल कानून और पराली जलाने संबंधी कानून हैं. यह दोनों बिल अभी तक पेश नहीं किए गए हैं जबकि किसानों की लड़ाई तीन कृषि कानूनों को लेकर है.

ये भी पढे़ं- कानून वापस नहीं हुए तो संसद में हल चलेगा और बाजरे की खेती होगी- किसान

बीजेपी किसान आंदोलन के बीच लगातार एसवाईएल के मुद्दे को उठा रही है. इस पर किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी हरियाणा और पंजाब को बांटने की राजनीति कर रही है. उन्होंनं कहा कि किसानों को आपस में बांटने के लिए सरकार एसवाईएल के नाम पर उपवास का ढोंग रच रही है.

किरण चौधरी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार है. ऐसे में एसवाईएल को लेकर राजनीति करना अनुचित है. सरकार को एसवाईएल का पानी लाना है तो कोई उन्हें रोक नहीं रहा है.

भिवानी: तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने भिवानी जिले के कितलाना टोल प्लाजा पर किसानों के धरने का समर्थन करते हुए कहा है आगर केंद्र सरकार किसानों के मुद्दे को स्टैंडिंग कमेटी में लेकर जाती है तो ये किसानों के साथ धोखा होगा, क्योंकि स्टैंडिंग कमेटी में मामले को सुलझाने की बजाय उलझा कर रखने का कार्य किया जाएगा.

'किसानों के मुद्दे को स्टैंडिंग कमेटी में भेजना मामले को उलझाना होगा'

किरण चौधरी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर धारा-307 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्हें सरकार वापस ले, क्योंकि ये तानाशाही पूर्ण कार्रवाई है. किरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने अब तक 2 मामलों पर सहमति बनाई है, जिनमें नए बिजली बिल कानून और पराली जलाने संबंधी कानून हैं. यह दोनों बिल अभी तक पेश नहीं किए गए हैं जबकि किसानों की लड़ाई तीन कृषि कानूनों को लेकर है.

ये भी पढे़ं- कानून वापस नहीं हुए तो संसद में हल चलेगा और बाजरे की खेती होगी- किसान

बीजेपी किसान आंदोलन के बीच लगातार एसवाईएल के मुद्दे को उठा रही है. इस पर किरण चौधरी ने कहा कि बीजेपी हरियाणा और पंजाब को बांटने की राजनीति कर रही है. उन्होंनं कहा कि किसानों को आपस में बांटने के लिए सरकार एसवाईएल के नाम पर उपवास का ढोंग रच रही है.

किरण चौधरी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार है. ऐसे में एसवाईएल को लेकर राजनीति करना अनुचित है. सरकार को एसवाईएल का पानी लाना है तो कोई उन्हें रोक नहीं रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.