भिवानी: कबड्डी कोच आसन कुमार (kabaddi coach aashan kumar) का नाम द्रोणाचार्य अवार्ड (Dronacharya Award) के लिए चयनित किया गया है. आसन कुमार को 13 नवम्बर को राष्ट्रपति भवन में द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजा जाएगा. वहीं द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए आसन कुमार के नाम की घोषणा होने पर रविवार को भिवानी में उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. आसन कुमार पहले अर्जुन अवार्डी रहे हैं और अब उन्हें द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजा जाएगा.
भिवानी जिसे छोटी काशी कहा जाता है, यहां से अब 3 द्रोणाचार्य अवार्डी हो चुके हैं. आसन कुमार पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें अर्जुन अवार्ड के साथ-साथ द्रोणाचार्य अवार्ड दिया जाएगा. आसन कुमार सांगवान पूर्व में भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी व कोच रह चुके हैं. इसके अलावा ईरान की टीम के कोच भी रह चुके हैं. खेल क्षेत्र में आसन कुमार ऐसी प्रतिभा है जिन्हें द्रोणाचार्य अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड दोनों प्राप्त हो रहे हैं. अर्जुन अवार्ड उन्हें पहले ही मिल चुका है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल पुरस्कार: नीरज चोपड़ा समेत 11 अन्य के नाम पर लगी मुहर, मिलेगा खेल रत्न
आसन कुमार ने बताया कि ये उनके लिए काफी खुशी की बात है कि उन्हें द्रोणाचार्य अवार्ड दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वे काफी खुश हैं. 13 नवम्बर को राष्ट्रपति भवन में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उन्हें सम्मान दिया जाएगा. वहीं आसन कुमार के सम्मान समारोह कार्यक्रम के आयोजक सेवानिवृत्त फौजी कर्ण सिंह ने कहा कि फौज में आसन कुमार उनके साथ थे. आज उन्हें कबड्डी में द्रोणाचार्य अवार्ड दिया जा रहा है. उनके लिए काफी खुशी की बात है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App