भिवानी: कृषि कानूनों को लेकर जेपी दलाल ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इन कानूनों पर किए जा रहे कांग्रेस के सत्याग्रह आंदोलन सिर्फ सत्ता के लिए किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब लोग समझ चुके हैं कांग्रेस ने 60 सालों में विकास के मामले में देश को पीछे धकेला है. इसलिए अब कांग्रेस कभी भी सत्ता में नहीं आएगी.
वहीं बरोदा उपचुनाव को लेकर भी जेपी दलाल ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. दलाल ने कहा कि बरोदा विधानसभा में अवैध शराब की बिक्री व आपसी लड़ाई झगड़े के जो मामले सामने आ रहे हैं वो कांग्रेस की देन है. क्योंकि कांग्रेस व भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राजकुमार सैनी को गुप्त समर्थन दिया हुआ है और उनके माध्यम से आचार संहिता का उल्लंघन करवाया रहा है.
जेपी दलाल ने कड़े शब्दों में कहा कि कांग्रेस की इस मंशा को किसी भी हाल में पूरा नहीं होने दिया जाएगा. तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी द्वारा नहरी पानी की कटौती करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए जेपी दलाल ने कहा कि किरण चौधरी को जमीन या पानी की कोई जानकारी नहीं. वो केवल 6 महीने में एक बार फोटो खिंचवाने यहां आती है. साथ ही चुटकी लेते हुए कहा कि तोशाम के लोग तो अपनी विधायक के गायब होने की बात करने लगे थे.
इसके बाद जेपी दलाल ने बरोदा उपचुनाव में लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी को कांग्रेस का मोहरा करार देकर और आचार संहिता के उलंघन के गंभीर आरोप लगाएं.
ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ हिंसा: पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार 3 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा उन्होंने पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो भारत से डरा हुआ है और चीन ये समझ ले कि भारत भी 1962 का भारत नहीं बल्कि आज का भारत है, जो काफी बदल गया है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के बाद अब चीन या पाकिस्तान की सिर उठाने की हिम्मत नहीं रही है.