भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने भिवानी में एसवाईएल नहर के समर्थन में एक दिवसीय उपवास रखते हुए ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि पंजाब सरकार से बात करके हरियाणा के हक का पानी यहां के किसानों को दिलवाया जाए.
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि एसवाईएल का पानी दक्षिण हरियाणा के लिए जीवनरेखा है. हरियाणा के किसान एसवाईएल नहर को लेकर के जहां भी प्रदर्शन करेंगे वो उनके साथ खड़े नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी नेता एसवाईएल की मांग को लेकर उपवास पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन को बब्बू मान का समर्थन, बोले- आंदोलन से सरकार ही नहीं दुनिया डर गई
कृषि मंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य, मंडी और अन्य सभी मुद्दे तभी तक उपयोगी हैं जब दक्षिण हरियाणा के क्षेत्र के किसानों को पानी मिले. हरियाणा का पानी पंजाब के माध्यम से एसवाईएल नहर के तहत हरियाणा को मिलना चाहिए. ये हरियाणा के किसानों की एक जायज मांग है.
तीन कृषि कानूनों के बारे में पूछे जाने पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री इस मामले को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. जल्द ही किसानों की समस्या का हल निकाल लिया जाएगा.