भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाकर आमजन से भी ये वैक्सीन जल्द लगवाने की अपील की. जेपी दलाल ने कहा कि जब हर कोई सावधानी रखेगा और वैक्सीन लगवाएगा, तभी जाकर हम कोरोना से जीत सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य है कि भारत देश सबसे पहले कोरोना फ्री हो. पूरी दुनिया को हिलाकर रख देने वाली कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:1अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू
बता दें कि, फिर से कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे हैं. इसी बीच कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है और आमजन से भी जल्द ये वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
पीएम मोदी का लक्ष्य भारत सबसे पहले हो कोरोना फ्री
कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में बने कोरोना वार रूम में वैक्सीन लगवाने पहुंचे. इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कोरोना दोबारा से अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में पीएम मोदी का लक्ष्य है कि विश्व में सबसे पहले भारत कोरोना फ्री हो और दुनिया में संदेश जाए कि हमारा हमारा हेल्थ सिस्टम सबसे बेहतर है.
ये भी पढ़ें: सिरसा में बुधवार को 11 हजार लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
उन्होंने आमजन से कोरोना वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने और हर तरह की सावधानी बरतने की अपील की. दलाल ने कहा कि सभी लोग सावधानी बरतेंगे और वैक्सीन लगवाएंगे तभी हम कोरोना से जीत सकते हैं.