भिवानी: रविवार को जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो अजय चौटाला भिवानी दौरे पर रहे. भिवानी में होने वाली रैली को लेकर अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और वहां के लोगों को रैली (jjp rally in bhiwani) के लिए न्योता दिया. उन्होंने भिवानी रैली के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई. इस दौरान अजय चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अजय चौटाला ने दावा किया कि भिवानी में जेजेपी की रैली ऐतिहासिक होगी.
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि जननायक जनता पार्टी ने बीजेपी का समर्थन कर हरियाणा के लोगों को धोखा दिया है, क्योंकि हरियाणा की जनता ने जेजेपी को बीजेपी के खिलाफ वोट दिया था. दीपेंद्र हुड्डा के इसी बयान पर पलटवार करते हुए अजय चौटाला (ajay chautala on deepender hooda) ने कहा कि क्या हम कांग्रेस को समर्थन दें. दीपेन्द्र हर रोज अलग अलग बयानबाजी करते हैं.
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला की यात्रा पर अजय चौटाला का तंज, कहा- यात्रा कोई भी कर ले घुटनों में दम चाहिए
आम आदमी पार्टी के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party in haryana) ज़ीरो है. उन्होंने कहा कि आदमपुर उप चुनाव में हमने आम आदमी पार्टी (ajay chautala on aam aadmi party) का भविष्य देख लिया है. गन्ने के रेट कम होने पर विपक्ष लगातार सराकर पर निशाना साध रहा है. इसपर अजय चौटाला ने कहा कि मौका आने दो, गन्ने के रेट देश में सबसे ज्यादा करेंगे. वहीं विधानसभा सत्र पर अजय चौटाला ने कहा कि विधानसभा सत्र की अवधी सवालों के आधार पर होती है. विपक्ष सवाल लेकर आए.