भिवानी: इनसो के 18वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन के बाद इनसो ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया. इस दौरान सभी ने रक्तदान किया.
बता दें कि, इस कार्यक्रम में बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक जोगीराम सिहाग ने घोटाले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काल में काफी घोटाले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो अगर कोई घोटाला या भ्रष्टाचार हुआ है तो उस पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने हरियाणा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी के शासन काल में अगर कोई घोटाला हुआ है तो उस पर कार्रवाई की जा रही है, किसी को बचाया नहीं जा रहा. उन्होंने कहा कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई करना ही बीजेपी और जेजेपी की सरकार चलाने का तरीका है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने परिवहन मंत्री की गाड़ी का किया घेराव
हरियाणा के छात्र संगठन इनसो के स्थापना दिवस पर हर वर्ष कार्यक्रम किए जाते हैं. बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला द्वारा लगाई गई इकाई इनसो के स्थापना दिवस पर आज प्रदेश के हर जिला में पौधारोपण व रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया है और मास्क व सैनिटाइजर भी गांव-गांव में बांटे गए हैं.