भिवानी: जजपा के 5वें स्थापना दिवस पर हुई जन सम्मान दिवस रैली (jan samman diwas rally in bhiwani) में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने एक बार फिर अपने संकल्प को दोहराया. उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी के घोषणा पत्र किए गए 51 सौ रुपए पेंशन के वादे को पूरा करने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि 51 सौ रुपए पेंशन किए जाने का सवाल जगह-जगह उठता है. वे पेंशन बढ़वाकर छोड़ेंगे तथा बुजुर्गो से किया अपना वायदा आने वाले समय में पूरा करेंगे. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों और सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया.
जजपा के 5वें स्थापना दिवस पर भिवानी में हुई जन सम्मान दिवस रैली को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा में जरूरतमंदों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज नि:शुल्क दिया जा रहा है. हरियाणा देश में पहला ऐसा राज्य है, जिसमें बीपीएल परिवारों की आय सीमा एक लाख 20 हजार से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपए की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पदमा योजना, स्टार्टअप योजना, ई-व्हीकल जैसी योजनाओं से प्रदेश के लोगों की प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में किसानों को उनकी फसल के पूरे दाम दिए जा रहे हैं.
पढ़ें: हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला इस दिन से शुरू करेंगे जनसंपर्क अभियान
हरियाणा प्रदेश की एक्साइज पॉलिसी के तहत अनेक शराब घोटालों को पकड़कर राज्य का राजस्व बढ़ाने का काम किया है. वहीं जनसभा में पहुंचे हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि जननायक जनता पार्टी मजबूती के साथ भाजपा के साथ गठबंधन में काम कर रही है. चौ. देवीलाल की नीतियों पर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत हरियाणा को आगे बढ़ा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है. सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है. रैली में जननायक जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा सहित जजपा के विधायक भी शामिल रहे.
पढ़ें: हरियाणा, हिमाचल और गुजरात की जनता ने आम आदमी पार्टी से किया किनारा- मनोहर लाल
लोकसभा चुनाव पर नजर: सेक्टर-13 के मेला ग्राउंड में हुई जननायक जनता पार्टी की रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अब केवल डेढ़ वर्ष बचा है. इसलिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इसकी तैयारी में जुट जाना चाहिए.
विकास के पथ पर हरियाणा: पार्टी के 5वें स्थापना दिवस पर हुई जन सम्मान दिवस रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश प्रतिदिन विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. मेवात जैसे पिछड़े क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी बनाने की फैक्ट्री स्थापित की जा रही है. 10 हजार वाहनों के निर्माण की क्षमता वाला प्लांट हरियाणा में आया है. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा लॉजिस्टिक वेयर हाउस स्थापित किया जा रहा है, जिसमें ई-कॉमर्स कंपनियां अपना व्यापार कर रही हैं.
पढ़ें: हिमाचल के नतीजों का हरियाणा की राजनीति पर भी पड़ेगा असर- श्रुति चौधरी
हरियाणवी लोकगीत गाते हुए पहुंची महिलाएं: इस रैली में प्रदेश भर से भारी संख्या में जजपा कार्यकर्ता पहुंचे. रैली में हरियाणवी व पंजाबी कलाकारों ने आए हुए लोगों का मनोरंजन भी किया. रैली के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं हरी व पीली चुनरी ओढ़कर हरियाणवी लोकगीत गाते हुए पहुंची. जननायक जनता पार्टी की रैली में जजपा के 6 विधायक, 2 मंत्रियों सहित कई पूर्व विधायकों व पार्टी संगठन से जुड़े लोगों ने शिरकत की. पार्टी से जुड़े सभी वक्ताओं ने उपमुख्यमंत्री को भावी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया.
प्रत्येक बूथ को करें मजबूत: उपमुख्यमंत्री ने जजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हर बूथ पर एक सखी बनाने का कार्य करें, जो घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार करें. आज पंचायती राज के तहत 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को मिला है, जिसके कारण 50 प्रतिशत माताएं-बहनें पंचायतों का प्रतिनिधित्व कर रही है. ऐसे में जजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेश के सभी 19 हजार बूथों पर अपनी मजबूत पकड़ बनानी चाहिए. इसी से चौ. देवीलाल का सपना पूरा होगा.