भिवानी: मिनी क्यूबा कहे जाने वाले भिवानी की बेटी जैसमिन ने पूरे देश में जिला का नाम रोशन कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है. घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने जैसमिन का जोरदार स्वागत किया.
जैसमिन ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में न केवल गोल्ड जीता, बल्कि बेस्ट बॉक्सर का खिताब भी जीता है. अपनी इस विजेता बेटी के भिवानी पहुंचने पर लोगों ने सिर आंखों पर बैठाया.
बता दें कि 27 जनवरी से एक फरवरी तक राजस्थान के उदयपुर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में भिवानी की बेटी जैसमिन ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. यही नहीं उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हे इस चैंपियनशिप में बेस्ट बॉक्सर का भी अवॉर्ड मिला.
हुआ जोरदार स्वागत
अपनी इस लाड़ली के भिवानी पहुंचने पर परिजनों के साथ अन्य सैकड़ों लोगों ने सिर-आंखों पर बैठाया. जैसमिन की इस बड़ी जीत पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर उनका फूल-मालाओं व नोटों की मालाओं के साथ सम्मान किया गया.
कोच व माता-पिता को दिया जीत का श्रेय
गोल्ड विजेता जैसमिन ने बताया कि उसने 57 किलोग्राम भारवर्ग में जीत दर्ज की है. उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच व माता-पिता को दिया.
वहीं कोच सुनील ने कहा कि सरकार और फेडरेशन का सहयोग मिलता रहा तो ये बेटी रूकने वाली नहीं. उन्होंने कहा कि छोटी सी उम्र में लग्न और मेहनत से ये बेटी एक दिन ओलंपिक में मेडल जरूर लाएगी.