भिवानी: हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का हंगामा पिछले दो महीने से जारी है. इसके अलावा प्रदेश में कर्मचारियों का असंतोष लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कर्मचारी संगठनों ने 9 अगस्त के जेल भरो आंदोलन चलाएगी.
बता दें कि इस आंदोलन में पीडब्ल्यूडी यूनियन, पब्लिक हेल्थ के कर्मचारी बढ़ चढकर भाग लेंगे. ये फैसला सोमवार को सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया. इस दौरान जेलभरो आंदोलन के लिए टीमों का भी गठन किया गया है, जिसमें रविंद्र सिधंवा, शमशेर, सुरेंद्र धनाना मुण्ढाल के कर्मचारियों से सम्पर्क करेंगे.
बलवंत सिंह लोहिया ने बताया कि साल 2010 के दौरान लगे हरियाणा शारीरिक शिक्षकों की नौकरी बहाल करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ट्रम अप्वाईंमेंट कर्मचारियों का डीसी रेट लागू करने, कर्मचारियों का ईएसआई कार्ड जारी करने, कर्मचारियों की डीए की किश्त और एलटीसी जारी करने सहित अन्य मांगे लागू करने की मांग करेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि उक्त मांगें नहीं मानी तो वे 9 अगस्त को जेलभरों आंदोलन में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- कश्मीर घाटी में पूर्ण लॉकडाउन लागू, सड़कों पर पसरा सन्नाटा