भिवानीः नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने भाई अजय चौटाला पर निशाना कसते हुए कि कभी चवन्नी ना खर्च करने वाले अजय चौटाला ने जींद उपचुनावों में 7 करोड़ रुपये में वोट खरीदने के साथ 20 करोड़ रुपये खर्च किए.
रविवार को जाट धर्मशाला में इनेलो जिला कार्यक्रता बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में इनेलो सुप्रिमों ओप्रकाश चौटाला को पहुंचना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला बैठक लेने पहुंचे.
बैठक का आयोजन एक मार्च को हांसी में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली का निमंत्रण देना था. इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों के श्रृद्धांजली देकर अभय चौटाला ने कांग्रेस व भाजपा के साथ अपने बङे भाई अजय सिंह चौटाला पर गरजे. उन्होने एक के बाद एक अजय सिंह चौटाला पर कई आरोप लगाए और कहा कि अजय चौटाला व मीडिया के चलते उनकी 2009 में सरकार नहीं बनी.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जींद उपचुनावों में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर जेजेपी, सभी पैसों के बल पर चुनाव जीतने में लगे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 8 से 10 हजार रुपये में वोट खरीदे. वहीं कभी चवन्नी खर्च ना करने वाले और केवल लोगों की जेब से पैसे निकालने वाले अजय सिंह चौटाला ने भी 20 करोड़ रुपये खर्च किए.