ETV Bharat / state

एक बार फिर अजय पर गरजे अभय, जींद उपचुनाव में वोट खरीदने जैसे लगाए गंभीर आरोप - अजय सिंह चौटाला

सियासी पारे के साथ चौटाला बंधूओं की जुबानी जंग बढ़ती जा रही है. भिवानी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने अपने बड़े भाई अजय सिंह चौटाला पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. अभय चौटाला ने कहा कि अजय चौटाला ने जींद उपचुनाव में पैसों से वोट खरीदे हैं.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 12:06 AM IST

भिवानीः नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने भाई अजय चौटाला पर निशाना कसते हुए कि कभी चवन्नी ना खर्च करने वाले अजय चौटाला ने जींद उपचुनावों में 7 करोड़ रुपये में वोट खरीदने के साथ 20 करोड़ रुपये खर्च किए.

रविवार को जाट धर्मशाला में इनेलो जिला कार्यक्रता बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में इनेलो सुप्रिमों ओप्रकाश चौटाला को पहुंचना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला बैठक लेने पहुंचे.

haryana inld meeting abhay chautala
नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला
undefined

बैठक का आयोजन एक मार्च को हांसी में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली का निमंत्रण देना था. इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों के श्रृद्धांजली देकर अभय चौटाला ने कांग्रेस व भाजपा के साथ अपने बङे भाई अजय सिंह चौटाला पर गरजे. उन्होने एक के बाद एक अजय सिंह चौटाला पर कई आरोप लगाए और कहा कि अजय चौटाला व मीडिया के चलते उनकी 2009 में सरकार नहीं बनी.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष
undefined

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जींद उपचुनावों में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर जेजेपी, सभी पैसों के बल पर चुनाव जीतने में लगे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 8 से 10 हजार रुपये में वोट खरीदे. वहीं कभी चवन्नी खर्च ना करने वाले और केवल लोगों की जेब से पैसे निकालने वाले अजय सिंह चौटाला ने भी 20 करोड़ रुपये खर्च किए.


भिवानीः नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने भाई अजय चौटाला पर निशाना कसते हुए कि कभी चवन्नी ना खर्च करने वाले अजय चौटाला ने जींद उपचुनावों में 7 करोड़ रुपये में वोट खरीदने के साथ 20 करोड़ रुपये खर्च किए.

रविवार को जाट धर्मशाला में इनेलो जिला कार्यक्रता बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में इनेलो सुप्रिमों ओप्रकाश चौटाला को पहुंचना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला बैठक लेने पहुंचे.

haryana inld meeting abhay chautala
नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला
undefined

बैठक का आयोजन एक मार्च को हांसी में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली का निमंत्रण देना था. इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों के श्रृद्धांजली देकर अभय चौटाला ने कांग्रेस व भाजपा के साथ अपने बङे भाई अजय सिंह चौटाला पर गरजे. उन्होने एक के बाद एक अजय सिंह चौटाला पर कई आरोप लगाए और कहा कि अजय चौटाला व मीडिया के चलते उनकी 2009 में सरकार नहीं बनी.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नेता प्रतिपक्ष
undefined

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जींद उपचुनावों में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर जेजेपी, सभी पैसों के बल पर चुनाव जीतने में लगे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 8 से 10 हजार रुपये में वोट खरीदे. वहीं कभी चवन्नी खर्च ना करने वाले और केवल लोगों की जेब से पैसे निकालने वाले अजय सिंह चौटाला ने भी 20 करोड़ रुपये खर्च किए.


सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 17FEB_INLD MEETING
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 17 फरवरी।
अजय पर गरजे अभय
जीन्द उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस व जेजेपी ने पैसे में खरीदे वोट- अभय
कभी चवन्नी खर्च करने वाले अजय चौटाला ने भी खर्च किये 20 करोङ : अभय
नौकरी अजय ने नहीं ओमप्रकाश चौटाला ने दी थी, अजय ने तो जेल करवाई : अभय
जीन्द चुनावों में पैसे व दारू पर हुए खर्च की करेंगे चुनाव आयोग से शिकायत :अभय
    सियासी पारे के साथ चौटाला बंधूओं की जुबानी जंग बढती जा रही है। भिवानी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने अपने बङे भाई अजय सिंह चौटाला पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए। उन्होने कहा कि कभी चवन्नी ना खर्चने वाले अजय चौटाला ने जीन्द उपचुनावों में 7 करोङ रुपये में वोट खरीदने के साथ 20 करोङ रुपये खर्च किए।
    बता दें कि रविवार को सांय पांच बजे जाट धर्मशाला में इनेलो जिला कार्यक्रता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में इनेलो सुप्रिमों औमप्रकाश चौटाला को पहुंचना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला बैठक लेने पहुंचे। बैठक का आयोजन एक मार्च को हांसी में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली का निमंत्रण देना था। इस अवसर पर पुलवामा के शहीदों के श्रृद्धांजली देकर अभय चौटाला ने कांग्रेस व भाजपा के साथ अपने बङे भाई अजय सिंह चौटाला पर गरजे। उन्होने एक के बाद एक अजय सिंह चौटाला पर कई आरोप लगाए और कहा कि अजय चौटाला व मीडिया के चलते उनकी 2009 में सरकार नहीं बनी।
    अभय सिंह चौटाला ने अपने संबोधन में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने के संकेत दिए। इसके लिए उन्होने भाजपा नेताओं के बयानों को आधार बताया। उन्होने कहा कि भाजपा की दौगली नीति है। जो कहते हैं वो करते नहीं और जो करते हैं वो कहते हैं। उन्होने कहा कि खुद सीएम चुनाव साथ ना होने का बयान देते हैं जिससे लगता है कि चुनाव साथ होंगे। उन्होने कहा कि आज प्रदेश के हालात खराब हैं और हर वर्ग सरकार से दुखी होकर बदलाव चाहता है।
    अभय चौटाला ने जीन्द उपचुनाव के बहाने एक बार फिर अपने बङे भाई अजय सिंह चौटाला पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि जीन्द उपचुनावों में चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या फिर जेजेपी, सभी पैसे के बल पर चुनाव जीतने में लगे थे। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा ने 8 से 10 हजार रुपये में वोट खरीदे वहीं कभी चवन्नी खर्च ना करने वाले और केवल लोगों की जेब से पैसे निकालने वाले अजय सिंह चौटाला ने भी 20 करोङ रुपये खर्च किए। उन्होने कहा कि अजय सिंह ने जीन्द उपचुनावों में 5-5 हजार रुपये के हिसाब से 7 करोङ रुपये खर्च कर 14 हजार वोट खरीदे। उन्होने कहा कि हम 2009 में सत्ता में आ जाते लेकिन बाङ (अजय) ही खेत को खा रही थी। अजय चौटाला लोगों से टीकट देने के नाम पर 50-50 लाख रूपये ले रहा था।
     अभय चौटाला यहीं नहीं रुके। उन्होने कहा कि जेजेपी का नाम लिए बिना कहा कि वो लोग पार्टी में रहकर पार्टी को कमजोर कर रहे थे। उन्होने कहा कि इनेलो सरकार में नौकरियां अजय ने नहीं ओमप्रकाश चौटाला ने दी थी। वो देते थे तो आज क्यों नहीं देते। अभय ने कहा कि अजय के कारण तो ओमप्रकाश चौटाला को केवल जेल हुई है। उन्होने कहा कि जेजेपी सरकार बनाने की बात करती है। हमारे साथ रहकर सरकार नहीं बना पाए तो अब अलग होकर क्या बनाएंगें। उन्होने कहा कि ये सरकार बनाने वाले नहीं बल्कि खेल बिगाङने वाले हैं। साथ ही बङा आरोप लगाया और कहा कि जेजेपी को हमारा खेल बिगाङने के लिए कहीं ना कहीं से फंडींग हो रही है।
    वहीं मीडिया से रुबरु होते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो चुनावों के लिए तैयार है। आज घोषणा हो जाए तो इनेलो कल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। अकाली दल द्वारा हरियाणा के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी पर अभय ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लङने व पार्टी बनाने का हक है। जीत हार का फैसला तो जनता करती है। उन्होने जीन्द उपचुनावों में पैसे बांटने के अपने बयान पर कहा कि ये किसी से छुपा हुआ नहीं है। उन्होने कहा कि इनेलो इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत करेगी और जांच के बाद सब साबित भी हो जाएगा। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि जीन्द उपचुनावों में पैसे व दारू बांटने वाली पार्टियों की सदस्यता रद्द करे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.