भिवानीः मौसम के बदलाव के साथ-साथ बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में दमा के मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है. भारी संख्या में मरीज दमा के इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती हुए हैं. नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने दमा के मरीजों को बचाव के लिए विशेष हिदायतें दी हैं.
पर्यावरण प्रदूषण और बदलते मौसम को देखते हुए भिवानी के नागरिक अस्पताल में एकाएक दमा व अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. जिसको लेकर जिला सामान्य प्रशासन भी सकते में है. दूर-दराज से मरीज यहां अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. मरीजों ने बताया कि बदलते मौसम में उन्हें सांस लेने में दिक्कत और छाती में दर्द के चलते काफी दिक्कतें हो रही है.
मरीजों के लिए खास सलाह
नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता ने बताया कि मौसम के बदलाव व वातावरण में प्रदूषण की वजह से एकाएक इस मौसम में दमा के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. जिसमें बुजुर्ग और बच्चे इसकी चपेट में आ जाते हैं.
उन्होंने कहा कि इस तरह की एलर्जी और अस्थमा डिजीज से बचने के लिए जिस भी प्रकार की एलर्जी हो उस पदार्थ व उस जगह से दूर रहना चाहिए. ठंड के समय में गर्म कपड़े पहन कर एतिहात बरतनी चाहिए. गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.
हल्की बारिश से प्रदूषण कम
सीएमओ ने कहा कि अगर किसी मरीज को स्वाइन फ्लू है तो उसके लिए भी नागरिक अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए बेहतर इंतजाम किए हुए हैं. स्वाइन फ्लू के रोगियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया हुआ, जिसमें बेहतर दवाइयां व रोगियों के इलाज की व्यवस्था है. साथ ही उन्होंने कहा कि हल्की बारिश से भी अब मौसम में प्रदूषण की मात्रा कम हुई है, जिससे अस्थमा के रोगियों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- किसानों पर बेमौसम बारिश की मार, पानी में भीगा गोहाना मंडी में रखा हजारों क्विंटल धान