भिवानी: पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार जिले में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कंसने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत सीआईए स्टाफ-1 ने नकली शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए स्टाफ-1 के सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार सिवानी बाइपास पर गश्त पर थे. इस दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति गांव सोलावाली में खेत में बने मकान में नकली शराब बनाने का कार्य करते हैं.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर पुलिस के हाथ लगे दो ATM चोर, सीसीटीवी में एटीएम तोड़ते दिखे थे
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करके नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी से एक अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस टीम को मौके से केमिकल से तैयार की गई नकली शराब की 1930 बोतल, एक सीलिंग मशीन, शराब के होलोग्राम, प्लास्टिक के ढक्कन भी मिले हैं.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: 15 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दो बेटों समेत आरटीआई एक्टिविस्ट गिरफ्तार
इसके साथ ही पुलिस टीम ने मौके से 12 हजार 800 प्लास्टिक की खाली बोतलें भी बरामद की हैं. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.