भिवानी: आज हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा पूरे सूबे में भावी अध्यापकों के लिए एचटेट लेवल 3 की परीक्षा का आयोजन करा रहा है. बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लगाई है ताकि परीक्षा नकल रहित आयोजित हो.
लाखों भावी अध्यापकों ने किया है आवेदन
पूरे प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षाओं का आयोजन किया गया है. ये परीक्षाएं आज और 17 नवंबर को होंगी, जिसमें करीब दो लाख 83 हजार भावी अध्यापकों ने आवेदन किया है. प्रदेश भर में दोनों दिन ये परीक्षाएं 956 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. पहली बार ये परीक्षाएं गृह जिलों में हो रही है. जिसको लेकर भावी अध्यापक काफी खुश नजर आए.
इसे भी पढ़ें: भगवान भरोसे HTET परीक्षाएं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में किया गया हवन
प्रदेश भर में परीक्षा केंद्रों के बाहर लगी है धारा 144
परीक्षा बिना किसी बाधा के संपन्न हो इसके लिए प्रदेश भर के परीक्षाकेंद्रों के बाहर धारा 144 लगाई गई है. वहीं किसी भी प्रकार के चूक से बचने के लिए सीसीटीवी और जैमर भी लगाए गए हैं.
इस बारे में बताते हुए डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो इसके लिए हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल, सीसीटीवी और जेमर के अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग का प्रबंध किया गया है. परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू की गई है. किसी प्रकार की चूक न इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. वहीं परिक्षार्थी होम जिले में सेंटर आने से खुश नजर आए.