ETV Bharat / state

बड़ी खबर: जनवरी में ही आ जाएगा HTET परीक्षा का परिणाम - haryana teachers eligibility test

2 और 3 जनवरी को हरियाणा में एचटेट परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के परिणाम बोर्ड द्वारा इसी महीने में जारी कर दिए जाएंगे. शिक्षा बोर्ड रिजल्ट तैयार करने में जुटा है.

HTET exam result
HTET exam result
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 9:41 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भावी अध्यापकों के लिए खुशखबरी है. भावी अध्यापकों को एचटेट के रिजल्ट के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इसी महीने में रिजल्ट जारी करने जा रहा है. बता दें कि दो और तीन जनवरी को आयोजित इस परीक्षा में दो लाख 37 हजार 806 भावी अध्यापकों ने ये परीक्षा दी थी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हर साल हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेता है. इस बार दो और तीन जनवरी को हुई इस परीक्षा के लिए दो लाख 61 हजार 299 भावी अध्यापकों ने आवेदन किया था, जिसमें 9 फीसदी यानी 23 हजार 493 भावी अध्यापक गैरहाजीर रहे. शिक्षा बोर्ड रिजल्ट तैयार करने में जुटा है.

ये भी पढे़ं- कस्टमर केयर पर फोन करके बता दिया OTP, खाते से निकल गए 51,500 रुपये

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट लेवल-1 के लिए 73 हजार 633 में से 66 हजार 883 ने, लेवल-2 में एक लाख पांच हजार 481 में से 95 हजार 820 ने और लेवल-3 में 82 हजार 185 में से 75 हजार 103 भावी अध्यापकों ने परीक्षा दी थी.

उन्होंने बताया कि कुल दो लाख 61 हजार 299 आवेदकों में से 9 फीसदी यानी 23 हजार 493 गैरहाजीर रहे और दो 37 हजार 806 परीक्षार्थियों ने तीनों लेवल की परीक्षा दी थी. चेयरमैन ने बताया कि एचटेट का रिजल्ट इसी महीने के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.

एचटेट के रिजल्ट की तैयारियों में जुटे शिक्षा बोर्ड ने सभी ओएमआर सीटों की स्कैनिंग कर ली और भावी अध्यापक इन्हें ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. सब सही रहा तो रिज़ल्ट इसी महीने आएगा जो शिक्षा बोर्ड की बड़ी पहल होगी.

भिवानी: हरियाणा के भावी अध्यापकों के लिए खुशखबरी है. भावी अध्यापकों को एचटेट के रिजल्ट के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इसी महीने में रिजल्ट जारी करने जा रहा है. बता दें कि दो और तीन जनवरी को आयोजित इस परीक्षा में दो लाख 37 हजार 806 भावी अध्यापकों ने ये परीक्षा दी थी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हर साल हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेता है. इस बार दो और तीन जनवरी को हुई इस परीक्षा के लिए दो लाख 61 हजार 299 भावी अध्यापकों ने आवेदन किया था, जिसमें 9 फीसदी यानी 23 हजार 493 भावी अध्यापक गैरहाजीर रहे. शिक्षा बोर्ड रिजल्ट तैयार करने में जुटा है.

ये भी पढे़ं- कस्टमर केयर पर फोन करके बता दिया OTP, खाते से निकल गए 51,500 रुपये

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट लेवल-1 के लिए 73 हजार 633 में से 66 हजार 883 ने, लेवल-2 में एक लाख पांच हजार 481 में से 95 हजार 820 ने और लेवल-3 में 82 हजार 185 में से 75 हजार 103 भावी अध्यापकों ने परीक्षा दी थी.

उन्होंने बताया कि कुल दो लाख 61 हजार 299 आवेदकों में से 9 फीसदी यानी 23 हजार 493 गैरहाजीर रहे और दो 37 हजार 806 परीक्षार्थियों ने तीनों लेवल की परीक्षा दी थी. चेयरमैन ने बताया कि एचटेट का रिजल्ट इसी महीने के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.

एचटेट के रिजल्ट की तैयारियों में जुटे शिक्षा बोर्ड ने सभी ओएमआर सीटों की स्कैनिंग कर ली और भावी अध्यापक इन्हें ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. सब सही रहा तो रिज़ल्ट इसी महीने आएगा जो शिक्षा बोर्ड की बड़ी पहल होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.