भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2019 के परिणाम गुरुवार शाम को घोषित कर दिए गए हैं. इनमें लेवल-1 यानि प्राथमिक शिक्षक का परिणाम 9.79, लेवल 2 यानि टीजीटी का परिणाम 10.76 और लेवल-3 पीजीटी का परिणाम मात्र 4.23 फीसदी रहा है.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने भिवानी बोर्ड परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इस परीक्षा में कुल 2 लाख 61 हजार 574 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें 81 हजार 865 पुरुष और 1 लाख 79 हजार 705 महिलाएं शामिल थीं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट https://results.bseh.org.in/ पर 9 जनवरी शाम 6 बजे से देखे जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- डी.एल.एड. (रि-अपीयर) परीक्षाएं 08 जनवरी से शुरू, नकल रोकने के लिए 47 उड़नदस्तों की व्यवस्था
बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर ने बताया कि लेवल-1 परीक्षा में 78 हजार 879 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 3476 पुरूष और 4243 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं. वहीं लेवल-2 टीजीटी में 1 लाख 47 हजार अभ्यार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें 4003 पुरुष और 6764 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं. इसी प्रकार लेवल-3 पीजीटी में 82 हजार 648 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिनमें मात्र 1276 पुरुष और 2219 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं.