ETV Bharat / state

HTET Exam Result: एचटेट परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित, PRT, TGT और PGT में इतने अभ्यर्थी हुए पास - हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 लेवल-1, 2 और 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. एचटेट परीक्षा-2022 में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. 3 और 4 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. (HTET Exam Result)

HTET Exam Result
एचटेट परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 5:21 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 3 और 4 दिसम्बर, 2022 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. (Haryana School Education Board)

बोर्ड मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,61,389 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 1,88,083 महिलाएं, 73,301 पुरुष और 05 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 50,549 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 14,482 पुरुषों में से 2,614 एवं 36,066 महिलाओं में से 5,389 उत्तीर्ण हुई हैं. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा. (haryana school education board release htet exam result)

उन्होंने कहा कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,27,969 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 35,491 पुरुषों में से 7,394 एवं 92,475 महिलाओं में से 13,668 उत्तीर्ण हुईं. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82,871 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 23,328 पुरुषों में से 2,403 एवं 59,542 महिलाओं में से 5,759 उत्तीर्ण हुईं. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा. उन्होंने कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 की परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापस लेने का पूर्ण अधिकार होगा.

ये भी पढ़ें: हिसार में HTET उम्मीदवारों ने घंटों किया इंतजार, आई स्केनर और बायोमेट्रिक में गड़बड़ी

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 3 और 4 दिसम्बर, 2022 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. (Haryana School Education Board)

बोर्ड मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,61,389 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 1,88,083 महिलाएं, 73,301 पुरुष और 05 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 50,549 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 14,482 पुरुषों में से 2,614 एवं 36,066 महिलाओं में से 5,389 उत्तीर्ण हुई हैं. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा. (haryana school education board release htet exam result)

उन्होंने कहा कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,27,969 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 35,491 पुरुषों में से 7,394 एवं 92,475 महिलाओं में से 13,668 उत्तीर्ण हुईं. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82,871 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 23,328 पुरुषों में से 2,403 एवं 59,542 महिलाओं में से 5,759 उत्तीर्ण हुईं. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा. उन्होंने कहा कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 की परीक्षा का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापस लेने का पूर्ण अधिकार होगा.

ये भी पढ़ें: हिसार में HTET उम्मीदवारों ने घंटों किया इंतजार, आई स्केनर और बायोमेट्रिक में गड़बड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.