ETV Bharat / state

HTET 2023 के कैंडिडेट्स के पास बड़ा मौका, 17 से 19 जनवरी तक करवा सकेंगे बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन - बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन

HTET 2023 Biometric Verification Update : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 के कैंडिडेट्स को एक बार फिर से बड़ा मौका दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है, वे अब 17 से 19 जनवरी तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवा सकेंगे.

HTET 2023 Biometric Verification Update Bhiwani Haryana School Education Board
17 से 19 तक बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2024, 9:54 PM IST

भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को एक बार फिर से बड़ा मौका दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है, वे अब 17 से 19 जनवरी तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवा सकेंगे.

बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का मौका : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन 2 दिसंबर और 3 दिसंबर 2023 को किया गया था. एक्जाम का रिजल्ट 18 दिसंबर को जारी किया जा चुका है. उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड ने 24 दिसम्बर 2023 को लेवल 2 के 1308 कैंडिडेट्स का आरएलवी (Result late due to verification) घोषित किया था. ऐसे कैंडिडेट्स को इससे पहले 1 से 7 जनवरी 2024 तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का मौका मुहैया करवाया गया था.

10 हजार रुपए जमा करवाना होगा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि ऐसे कैंडिडेट्स 17 से 19 जनवरी 2024 तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में हाजिर होकर अपनी बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन करवा सकते हैं. पहले मौके के दौरान गैरहाजिर रहे 103 कैंडिडेट्स की लिस्ट भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड हो चुकी है. इसके अलावा ऐसे कैंडिडेट्स जो 17, 18, 21, 22 दिसम्बर 2023 के साथ 1 से 7 जनवरी 2024 तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन में गैरहाजिर रहे हैं, वे भी 17 से 19 जनवरी 2024 तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में हाजिर होकर अपनी बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क 10 हजार रुपए जमा करवाना होगा. ऐसे 587 कैंडिडेट्स की लिस्ट भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें : HBSE एचटेट हेल्प डेस्क की ई-मेल हैक: मेल भेजकर हैकर्स अभ्यर्थियों से कर रहे पैसों की डिमांड

भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को एक बार फिर से बड़ा मौका दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है, वे अब 17 से 19 जनवरी तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवा सकेंगे.

बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का मौका : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन 2 दिसंबर और 3 दिसंबर 2023 को किया गया था. एक्जाम का रिजल्ट 18 दिसंबर को जारी किया जा चुका है. उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड ने 24 दिसम्बर 2023 को लेवल 2 के 1308 कैंडिडेट्स का आरएलवी (Result late due to verification) घोषित किया था. ऐसे कैंडिडेट्स को इससे पहले 1 से 7 जनवरी 2024 तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का मौका मुहैया करवाया गया था.

10 हजार रुपए जमा करवाना होगा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि ऐसे कैंडिडेट्स 17 से 19 जनवरी 2024 तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में हाजिर होकर अपनी बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन करवा सकते हैं. पहले मौके के दौरान गैरहाजिर रहे 103 कैंडिडेट्स की लिस्ट भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड हो चुकी है. इसके अलावा ऐसे कैंडिडेट्स जो 17, 18, 21, 22 दिसम्बर 2023 के साथ 1 से 7 जनवरी 2024 तक बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन में गैरहाजिर रहे हैं, वे भी 17 से 19 जनवरी 2024 तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में हाजिर होकर अपनी बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क 10 हजार रुपए जमा करवाना होगा. ऐसे 587 कैंडिडेट्स की लिस्ट भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें : HBSE एचटेट हेल्प डेस्क की ई-मेल हैक: मेल भेजकर हैकर्स अभ्यर्थियों से कर रहे पैसों की डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.