भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा(HTET-2023) के कैंडिडेट्स को एक बार से बड़ी राहत दी है. जिन कैंडिडेट्स का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन नहीं हो पाया था, उन्हें बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवाने के लिए फिर से चांस दिया गया है.
18 दिसंबर को आया था रिजल्ट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और बोर्ड की सचिव ज्योति मित्तल ने ईटीवी भारत को बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को करवाया गया था. 18 दिसंबर को परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया जा चुका है. कैंडिडेट्स को जिलों में स्थापित वैरीफिकेशन केन्द्रों पर अपना बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवाना था.
पहले भी दिए गए मौके : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रोसेस के लिए 17 और 18 दिसंबर को कैंडिडेट्स को बुलाया था. इसके बाद भी कई कैंडिडेट्स गैरहाजिर रहे तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उन्हें 21 और 22 दिसंबर को बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवाने के लिए फिर से चांस दिया. लेकिन इसके बावजूद भी कई कैंडिडेट्स बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवाने के लिए नहीं पहुंचे. गैर हाजिर रहे कैंडिडेट्स की लिस्ट हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है.
कैंडिडेट्स के पास एक और मौका : जिन कैंडिडेट्स का बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन पेंडिंग है, ऐसे कैंडिडेट्स को बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए एक और चांस दिया जा रहा है. इन्हें एक से सात जनवरी तक अपना बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवाना होगा. ऐसे कैंडिडेट्स एक जनवरी से सात जनवरी तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में आकर अपना बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवा सकेंगे.
पहचान पत्र के साथ एडमिट कार्ड लाना होगा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि इस तीसरे मौके में भी गैरहाजिर रहने वाले कैंडिडेट्स अगर आगे बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए अप्लाई करेंगे तो उनसे निर्धारित शुल्क लिया जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए कैंडिडेट्स को अपने मूल पहचान पत्र के साथ एडमिट कार्ड लेकर आना कम्पलसरी होगा.