भिवानी: लोगों में आज होली के त्योहार को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया. इस दौरान लोगों ने शहरों में कई जगह होलिका बनाई. सुबह से ही लोगों ने होली का पूजन करना शुरू कर दिया, जो शाम तक जारी रहा. लोगों ने होली पर गोबर के बने हुए बड़कुल्ले भी चढ़ाए. वहीं महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर पूजन किया. इस दौरान लोगों ने पानी बचाने के उद्वेश्य से तिलक होली मनाने की शपथ ली और पार्यावरण बचाने का संकल्प लिया.
होलिका दहन पर्व को लेकर महिलाओं ने खासतौर पर होली पुजन किया और परिजनों को सुखी और दीर्घायु होने की प्रार्थना की. वहीं किसानों ने अपनी फसलों को लेकर कामना की.
वहीं पूजा करने आई महिलाओं ने बताया कि होली पूजन को लेकर उनकी गहरी आस्था है. महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से प्रह्लाद की भगवान ने रक्षा की. उसी तरह वे अपने बच्चों की रक्षा की कामना के लिए होली पूजन करती हैं. उन्होंने कहा कि होली का रंग इंसान के सिर्फ बाहरी आवरण को नहीं बल्कि मन को भी अंदर से रंग देता है.
वहीं महंत चरणदास महाराज ने बताया कि पानी बचाने के उद्देश्य से तिलक होली मनाने की शपथ ली और पानी व पर्यावरण को बचाने का संकल्प दोहराया.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी