भिवानी: पिछले 4 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. इन चार दिनों की बारिश से किसानों को दोहरा लाभ पहुंचा है. किसानों का डीजल का खर्च भी बच गया. ऊपर से उनके खेतों की सिंचाई भी अच्छे से हो गई.
बारिश से खिले किसानों के चेहरे
इस बारिश की वजह से किसान काफी खुश हैं. किसानों का लगभग 5 हजार रुपये का सिंचाई खर्च बच गया है. वहीं दीपक नाम के किसान का कहना है कि ये इलाका मरुस्थलीय है. यहां पर चारों ओर रेत ही रेत हैं. इस रेतीली मिट्टी में बिना बारिश के फसल करना बड़ा मुश्किल होता है. यहां उगने वाली फसल पूरी तरह से बारिश पर निर्भर होती है.
वहीं दलेर नाम के किसान का कहना है कि लगातार हो रही ये बारिश ज्वार, कपास और बाजरे की फसल के काफी अच्छी है. बारिश का पानी सीधा इन फसलों के कोथ में जाता है. जिसका फसलों को काफी फायदा मिलता है. कोथ के पानी से फसल ज्यादा अच्छी होती है. फसलों पर फूल ज्यादा बनता है और अनाज की पैदावार ज्यादा होती है.
ये भी पढ़ें:-चाय वाले ने लिया 20 हजार का लोन, बैंक ने बनाया 51 करोड़ का डिफॉल्टर
आसमानी बारिश से ग्राउंड वाटर रिचार्ज
जिले में हो रही लगातार बारिश से किसानों को अब अपनी फसल बेहतर होने की उम्मीद है. किसानों का ये भी मानना है कि 4 दिनों से हो रही बरसात से उनका ग्राउंड वाटर भी रिचार्ज हो रहा है. जिसका वे भविष्य में ट्यूबवेल के माध्यम से वे प्रयोग कर पाएंगे.