भिवानी: कन्या भ्रूण हत्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक क्लीनिक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात की किट को बरामद किया. बता दें कि खानक गांव में एक क्लीनिक (Illegal Clinic In Bhiwani) का संचालन किया जा रहा था. फिलहाल क्लीनिक संचालक पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जगह-जगह बने क्लीनिक का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान टीम ने गांव खानक में एक क्लीनिक संचालक से पास से गर्भपात किए जाने की किट बरामद की. आरोपी क्लीनिक संचालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार (पीएनडीटी) ने बताया कि विभाग को गांव खानक में एक क्लीनिक पर गर्भपात से संबंधित दवा की बिक्री किए जाने की जानकारी मिली. इस पर फर्जी ग्राहक तैयार किए गए और पुलिस सहित एक टीम गठित की गई.
बुधवार को गांव खानक में क्लीनिक पर फर्जी ग्राहक बनकर गए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने (Health department raid in Bhiwani) गर्भपात की दवा मांगी. फर्जी ग्राहक ने क्लीनिक संचालक को तय की गई राशि दी. क्लीनिक संचालक ने जैसे ही गर्भपात की दवा दी, फौरन पुलिस की सहायता से उसको दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना तोशाम में शिकायत दे दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. कृष्ण कुमार के अलावा डीसीओ डॉ. हेमंत ग्रोवर, बीरण पीएचसी से एलएमओ डॉ. मोनिका महता व भिवानी सामान्य अस्पताल से शुभम व पुलिस टीम शामिल रही. उप सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को जड़मूल से समाप्त करने के लिए विभाग द्वारा क्लीनिक और नर्सिंग होम या अन्य जगहों में संचालित हो रहे क्लीनिक पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP