भिवानी: जाट नेताओं ने एक बार प्रदेश सरकार खासकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को उनका वादा याद दिलाया है. जाट नेताओं की ओर से कहा गया है कि दुष्यंत चौटाला ने जाट आंदोलन का समर्थन किया था. अब जब वो खुद सरकार का हिस्सा हैं तो उन्हें सरकार से जाटों की मांग मनवानी चाहिए.
‘सरकार भूल गई जाटों से किए वादें’
भिवानी में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हवा सिंह सांगवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने जो वादा जाटों से किया था, उसे पूरा नहीं किया गया. साथ ही उन्होने दुष्यंत चौटाला को वादा याद दिलाते हुए सरकार से बात करने को कहा है.
जाट नेता ने दुष्यंत चौटाला को याद दिलाया वादा
हवा सिंह सांगवान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मार्च 2017 में आंदोलनकारियों पर बनाए केस वापस लेने का वादा किया था, लेकिन सरकार दोबारा बनने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होने कहा कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी नेता और उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी उनके आंदोलन का समर्थन किया था और केस वापस लेने की मांग की थी.
ये भी पढ़िए: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव: सरस और शिल्प मेले का शुभारंभ, गीतामय हुई कुरुक्षेत्र की फिजा
दोबारा आंदोलन करेंगे जाट !
सांगवान ने कहा कि 25 साल की उम्र में जब दुष्यंत सांसद बने थे, तब भी जाटों ने ही उनका समर्थन किया था. अब जब दुष्यंत सरकार का हिस्सा हैं तो उन्होंने सरकार से इस बारे में बात करनी चाहिए. सांगवान ने दोबारा आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो लोग फिर से आंदोलन करने को मजबूर होंगे.