भिवानी: 65वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों की अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता 12 से 16 जनवरी तक स्तनपल्ली गुंगटूर आंध्र प्रदेश में आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में हरियाणा स्कूल अंडर 19 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने प्रदेश का नाम रौशन किया. हरियाणा की महिला खिलाड़ियों और प्रवक्ता अजमेर सिंह , मैनेजर पवन फोगाट का भिवानी पहुंचने पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति और खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया.
विपक्षी टीमों पर भारी रहीं धाकड़ छोरियां
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के प्रधान विनोद पिंकू ने बताया की हरियाणा की टीम ने प्री क्वार्टर मुकाबले में तमिलनाडू की टीम को 1-0 से हराया. क्वार्टर फाईनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 2-0 से हराया. सेमिफाईनल मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता के फाईनल में प्रवेश कर लिया गया. उन्होंने बताया कि फाईनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने केरल की टीम को 2-0 से हराया. पिंकू ने बताया कि फाईनल मुकाबला बड़ा ही रोचक रहा. मैच के 36वें मिनट में हरियाणा की टीम की सेंटर हाफ की पोजीशन पर खेल रही तमन्ना ने मैदानी गोल कर अपनी टीम का स्कोर 1-0 कर दिया. मध्यांतर के बाद हरियाणा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. जिसमें हरियाणा की टीम के राईट आउट साईड पर खेल रही रवीना ने 48वीं मिनट में एक मैदानी गोल करके अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर ली.
इसे भी पढ़ें:खेल मंत्री संदीप सिंह का रादौर में स्वागत, स्टेडियम के जल्द निर्माण की रखी मांग
नॉकआउट मैच में हरियाणा का प्रदर्शन बेहतरीन
प्रवक्ता अजमेर सिंह ने बताया कि हरियाणा फुटबाल अंडर 19 स्कूली लड़कियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण की देखरेख में लगाया गया था. जिसमें टीम के कोच सुमन लता और मैनेजर पवन फोगाट ने खिलाड़ियों को फुटबाल की बारीकियां सिखाई और प्रतियोगिता जीतने के टिप्स दिये. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से लगभग दो दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजन लीग -कम -नॉक आउट प्रणाली के आधार पर करवाया गया. हरियाणा के ग्रुप में मध्य प्रदेश और दादर नगर हवेली की टीम थी.