ETV Bharat / state

3 और 4 दिसंबर को होगी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, 26 नवंबर से जारी होंगे एडमिट कार्ड

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 3 और 4 दिसंबर को होगी. एचटेट परीक्षा (HTET exam) के लिए 504 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार 3 लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे.

Haryana School Education Board)
Haryana School Education Board)
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 7:08 PM IST

भिवानी: हरियाणा में एचटेट HTET एग्जाम (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) 3 व 4 दिसंबर को होंगे. इस परीक्षा में 3 लाख 5 हजार 717 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा के लिए प्रदेश में 504 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा में नकल व अनुचित साधनों को रोकने व अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए 172 उड़नदस्ते बनाए गए हैं. नकल करने वाले परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. परीक्षा केन्द्रों की निरीक्षण व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है.

प्रदेश भर में स्थापित सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरामैन, जैमरमैन, बॉयोमैट्रिक व सीसीटीवी प्रतिनिधियों को बोर्ड द्वारा पहचान-पत्र जारी कर दिए गए हैं. इन पहचान-पत्रों पर उनके जिला फर्म प्रतिनिधियों और केंद्र अधीक्षक के हस्ताक्षर होना जरूरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बुधवार को बोर्ड मुख्यालय पर हुई जिला शिक्षा अधिकारियों की वर्चुवल बैठक ली. उन्होंने एचटेट परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की.

उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा को बिना नकल और पारदर्शिता के साथ कराने को लेकर निर्देश दिए. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 3 दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक होगी. जिसके 327 परीक्षा केंद्रों पर 95 हजार 493 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसी प्रकार 4 दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र में 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा होगी. जिसके 504 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 49 हजार 430 एवं सांयकालीन सत्र में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 215 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार 794 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

पढ़ें: हरियाणा में 1 दिसंबर से स्कूलों के समय में बदलाव, जानिए नई समय सारिणी

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बोर्ड मुख्यालय पर हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. इसके जरिए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की पैनी निगाहें रहेगी. हाईटेक कंट्रोल रूम से परीक्षार्थियों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी. परीक्षार्थियों के नकल करते पाए जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. परीक्षा के पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 26 नवंबर से बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे.

पढ़ें: ऑल इंडिया पुलिस गेम्स प्रतियोगिता: हरियाणा की छोरी की कप्तानी में CISF कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल

भिवानी: हरियाणा में एचटेट HTET एग्जाम (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) 3 व 4 दिसंबर को होंगे. इस परीक्षा में 3 लाख 5 हजार 717 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा के लिए प्रदेश में 504 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा में नकल व अनुचित साधनों को रोकने व अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए 172 उड़नदस्ते बनाए गए हैं. नकल करने वाले परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. परीक्षा केन्द्रों की निरीक्षण व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है.

प्रदेश भर में स्थापित सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरामैन, जैमरमैन, बॉयोमैट्रिक व सीसीटीवी प्रतिनिधियों को बोर्ड द्वारा पहचान-पत्र जारी कर दिए गए हैं. इन पहचान-पत्रों पर उनके जिला फर्म प्रतिनिधियों और केंद्र अधीक्षक के हस्ताक्षर होना जरूरी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बुधवार को बोर्ड मुख्यालय पर हुई जिला शिक्षा अधिकारियों की वर्चुवल बैठक ली. उन्होंने एचटेट परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की.

उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अध्यापक पात्रता परीक्षा को बिना नकल और पारदर्शिता के साथ कराने को लेकर निर्देश दिए. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 3 दिसंबर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक होगी. जिसके 327 परीक्षा केंद्रों पर 95 हजार 493 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसी प्रकार 4 दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र में 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा होगी. जिसके 504 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 49 हजार 430 एवं सांयकालीन सत्र में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 215 परीक्षा केंद्रों पर 60 हजार 794 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

पढ़ें: हरियाणा में 1 दिसंबर से स्कूलों के समय में बदलाव, जानिए नई समय सारिणी

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बोर्ड मुख्यालय पर हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. इसके जरिए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की पैनी निगाहें रहेगी. हाईटेक कंट्रोल रूम से परीक्षार्थियों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी. परीक्षार्थियों के नकल करते पाए जाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. परीक्षा के पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 26 नवंबर से बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे.

पढ़ें: ऑल इंडिया पुलिस गेम्स प्रतियोगिता: हरियाणा की छोरी की कप्तानी में CISF कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.