भिवानी: अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष और हरियाणा में स्टील मैन के नाम से मशहूर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. बुधवार को पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अपने 100 शक्ति प्रदर्शन अभियान के तहत 65वां शक्ति प्रदर्शन किया. बुधवार को बिजेंद्र सिंह ने आंखों से 10 किलो वजन को उठाकर ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया.
पहलवान बिजेंद्र सिंह के मुताबिक उनका उद्देश्य युवाओं को नशे की गर्त से बाहर निकालना है, ताकि वो देश के निर्माण में अपना अहम योगदान दे सके. इससे पहले पहलवान बिजेंद्र सिंह ने हाथों से 50 मीटर तक बस खींचकर, 50 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर, 50 मीटर तक दौड़ लगाकर, क्रूजर गाड़ी को अपने शरीर के ऊपर से गुजरवा कर कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
भिवानी में हुए इस कार्यक्रम में हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भिवानी व चरखी दादरी यूनिट के इंचार्ज वीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में पहलवान बिजेंद्र सिंह ने सभी लोगों को पंपलेट वितरित किए तथा नशे से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया. पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशे जैसे जहर व सामाजिक बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि देश के बेहतर कल के लिए युवाओं को आज ही नशे की लत को त्यागना होगा. इस मौके पर हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भिवानी व चरखी दादरी के इंचार्ज विरेंद्र सिंह ने कहा कि समाज व देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवाओं को नशे को छोड़कर खेलों की तरफ बढ़ना चाहिए. उन्होंने पहलवान बिजेंद्र सिंह के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक सामाजिक संगठनों को इस तरह के अभियान में सहयोग करना चाहिए, ताकि देश का भविष्य बेहतर बनाया जा सके.