ETV Bharat / state

परीक्षाएं नकल रहित कराने के लिए बोर्ड का नकल रोको अभियान शुरू - Haryana Board stop cheating campaign

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज बोर्ड मुख्यालय पर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं नकल रहित संचालित करना उनकी प्राथमिकता होगी.

Haryana Board stop cheating campaign
Haryana Board stop cheating campaign
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 8:02 PM IST

भिवानी: परीक्षाओं में नकल की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल रोको अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसका आगाज 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की नकल उन्मूलन निबंध लेखन प्रतियोगिता के आयोजन से किया जाएगा.

इस बारे में जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज बोर्ड मुख्यालय पर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करते हुए दी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं नकल रहित संचालित करना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए शिक्षा विभाग विशेषकर जिला शिक्षा अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- देखिए...चाइनीज मांझे और आपके शौक ने कितने बेजुबानों को घायल कर दिया, थोड़ा तो ख्याल कीजिए

उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से नकल रोकने के उपायों पर विचार विमर्श किया. उन्होंने आगे कहा कि नकल रोकने में शिक्षकों की भी अहम भूमिका है और परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाने में उन्हें ईमानदारी से कार्य करना होगा.

उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतियोगिता के आयोजन से नकल रोको अभियान को एक शुभ शुरूआत मिलेगी और ये एक जन-आन्दोलन बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं के बारे में शिक्षा बोर्ड द्वारा शीघ्र ही सूचना जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- शहरी स्थानीय निकाय विभाग की वेबसाइट लॉन्च, 40 शहरों की प्रॉपर्टी का डाटा किया ऑनलाइन

भिवानी: परीक्षाओं में नकल की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल रोको अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसका आगाज 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की नकल उन्मूलन निबंध लेखन प्रतियोगिता के आयोजन से किया जाएगा.

इस बारे में जानकारी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज बोर्ड मुख्यालय पर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करते हुए दी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं नकल रहित संचालित करना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए शिक्षा विभाग विशेषकर जिला शिक्षा अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- देखिए...चाइनीज मांझे और आपके शौक ने कितने बेजुबानों को घायल कर दिया, थोड़ा तो ख्याल कीजिए

उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से नकल रोकने के उपायों पर विचार विमर्श किया. उन्होंने आगे कहा कि नकल रोकने में शिक्षकों की भी अहम भूमिका है और परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाने में उन्हें ईमानदारी से कार्य करना होगा.

उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतियोगिता के आयोजन से नकल रोको अभियान को एक शुभ शुरूआत मिलेगी और ये एक जन-आन्दोलन बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं के बारे में शिक्षा बोर्ड द्वारा शीघ्र ही सूचना जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- शहरी स्थानीय निकाय विभाग की वेबसाइट लॉन्च, 40 शहरों की प्रॉपर्टी का डाटा किया ऑनलाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.