भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर तथा सेकेंडरी गुरुकुल विद्यापीठ परीक्षा 2023-24 के लिए निजी स्कूल स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से संबंद्धता आवेदन पत्र व शुल्क जमा करवाने की तारीख 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक किया जाएगा. जबकि 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक निलंबित शुल्क 5 हजार रुपये निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें: Mini Brazil: देश में महिला फुटबॉलर्स की नर्सरी बना हरियाणा का अलखपुरा गांव, यहां हर घर में है फुटबॉल चैंपियन
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जो पहले से ही शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. ऐसे विद्यालय द्वारा मान्यता निरंतरता शुल्क 2 हजार रुपये जमा करवाना होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि नई मान्यता या अपग्रेड के लिए 20 हजार रुपये शुल्क जमा करवाया जाएगा. इसके अलावा, गुरुकुल और विद्यापीठों द्वारा निरंतरता शुल्क 8 हजार रुपये जमा करवाया जाएगा.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि राजकीय विद्यालयों द्वारा केवल मान्यता फार्म के अनुसार वांछित दस्तावेज अपलोड किये जाने आवश्यक हैं. उनसे शुल्क जमा नहीं करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि राजकीय या अराजकीय विद्यालय, गुरुकुल या विद्यापीठ अगर 9 अक्टूबर से तक मान्यता संबंधी दस्तावेज अपलोड नहीं करेंगे, तो उन्हें लेट फीस देकर दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि मान्यता आवेदन फार्म व शुल्क ऑनलाइन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से भरा जाना है. आवेदनपत्र व शुल्क ऑनलाइन भरने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऑनलाइन फार्म भरने से पहले महत्वपूर्ण दिशा- निर्देशों को अवश्य पढ़ लें. उन्होंने बताया कि शुल्क IDBI बैंक द्वारा गेटवे पेमेंट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है. उन्होंने बताया कि किसी को भी आवेदन करते समय कोई परेशानी आए तो 9728666953 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर बोर्ड कार्यालय की शाखा के फोन नंबर 01664-244171 पर संपर्क किया जा सकता है.