ETV Bharat / state

बड़ी खबर: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया HTET का रिजल्ट - haryana teacher eligibility test result

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने पहली बार एचटेट (HTET) का परीणाम एक महीने से भी कम समय में जारी कर दिया है. एचटेट परीक्षा-2020 पूरे प्रदेश में दो और तीन जनवरी को हुई थी.

Haryana School Education Board
Haryana School Education Board
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:38 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) का परिणाम पहली बार एक महीने से कम समय में जारी कर दिया है. इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 7.04 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 5.15 प्रतिशत और लेवल-3 (पीजीटी) की कुल 4.07 प्रतिशत अभ्यार्थी पास हुए हैं.

  • लेवल-1 (PRT) में 66,883 में से 7.04 फिसदी भावी अध्यापक पास हुए हैं.
  • लेवल-2 (TGT) की परीक्षा में 92,820 में से 5.15 फिसदी भावी अध्यापक पास हुए हैं.
  • लेवल-3 (PGT) में 75,103 में से 4.07 फिसदी भावी अध्यापक पास हुए हैं.

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट परीक्षा-2020 पूरे प्रदेश में दो और तीन जनवरी को हुई थी. जिसके लिए 2,61,299 में से 2,37,806 भावी अध्यापकों (अभ्यार्थियों) ने ये परीक्षा दी थी. उन्होने बताया कि लेवल-1 में सिरसा, लेवल-2 में रोहतक और लेवल-3 में फतेहाबाद के भावी अध्यापकों ने बाजी मारी है.

पिछले दो सालों की बात करें तो साल 2018 में लेवल-1 में 5.71 फिसदी, लेवल-2 में 4.78 फिसदी और लेवल-3 में महज 2.55 फिसदी भावी अध्यापक ही पास हुए थे. इसी प्रकार साल 2019 में लेवल-1 में 9.79 फिसदी, लेवल-2 में 10.76 फिसदी व लेवल-3 में महज 4.23 फिसदी भावी अध्यापक ही पास हुए थे.

ये भी पढे़ं- जलेबी के बाद हिमाचल और उत्तर प्रदेश में भी मिठास बिखेर रही गोहाना की गाजरें

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) का परिणाम पहली बार एक महीने से कम समय में जारी कर दिया है. इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 7.04 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 5.15 प्रतिशत और लेवल-3 (पीजीटी) की कुल 4.07 प्रतिशत अभ्यार्थी पास हुए हैं.

  • लेवल-1 (PRT) में 66,883 में से 7.04 फिसदी भावी अध्यापक पास हुए हैं.
  • लेवल-2 (TGT) की परीक्षा में 92,820 में से 5.15 फिसदी भावी अध्यापक पास हुए हैं.
  • लेवल-3 (PGT) में 75,103 में से 4.07 फिसदी भावी अध्यापक पास हुए हैं.

शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट परीक्षा-2020 पूरे प्रदेश में दो और तीन जनवरी को हुई थी. जिसके लिए 2,61,299 में से 2,37,806 भावी अध्यापकों (अभ्यार्थियों) ने ये परीक्षा दी थी. उन्होने बताया कि लेवल-1 में सिरसा, लेवल-2 में रोहतक और लेवल-3 में फतेहाबाद के भावी अध्यापकों ने बाजी मारी है.

पिछले दो सालों की बात करें तो साल 2018 में लेवल-1 में 5.71 फिसदी, लेवल-2 में 4.78 फिसदी और लेवल-3 में महज 2.55 फिसदी भावी अध्यापक ही पास हुए थे. इसी प्रकार साल 2019 में लेवल-1 में 9.79 फिसदी, लेवल-2 में 10.76 फिसदी व लेवल-3 में महज 4.23 फिसदी भावी अध्यापक ही पास हुए थे.

ये भी पढे़ं- जलेबी के बाद हिमाचल और उत्तर प्रदेश में भी मिठास बिखेर रही गोहाना की गाजरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.