भिवानी: हरियाणा के कई जिले इन दिनों जलमग्न हैं. ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ को देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी की एक दिवसीय परीक्षा एवं सेकेंडरी और डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है. सीनियर सेकेंडरी एक दिवसीय परीक्षा 20 जुलाई और सेकेंडरी (शैक्षिक), डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का संचालन 21 जुलाई से 16 अगस्त तक करवाया जाना था.
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने हरियाणा में जताई बारिश की संभावना, 17 जुलाई को फिर बिगड़ सकता है मौसम
वहीं, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिले प्रभावित हुए हैं, जहां परीक्षाओं के सफल संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा परीक्षार्थियों के हित के मद्देनजर जुलाई-2023 में संचालित होने वाली पूरक परीक्षाओं का स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
हरियाणा में भारी बारिश/बाढ़ के चलते कई जिले प्रभावित हुए हैं, जहां परीक्षाओं के सफल संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा परीक्षार्थियों के हित को ध्याम में रखते हुए जुलाई-2023 में संचालित होने वाली पूरक परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. परिस्थितियां सामान्य होने पर ही इन परीक्षाओं का संचालन करवाया जाएगा. अब परीक्षाएं कब आयोजित होंगी इसको लेकर जल्द ही पत्र जारी कर दिया जाएगा. - डॉ. वी.पी. यादव, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि, परीक्षार्थी इन परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें. ताकि संबंधित परीक्षाओं की जनकारी समय रहते मिल जाए.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों-विधवाओं की पेंशन 6000, गैस सिलेंडर की कीमत 500 से कम: भूपेंद्र हुड्डा